Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Best Scooter: 30 दिनों में 1.30 लाख लोगों ने खरीदा यह स्कूटर, कीमत बस 80 हजार, बिक्री में सबको पछाड़ा

Best Selling Scooter: 80 हजार के एक स्कूटर के आगे बजाज पल्सर और होंडा यूनिकॉर्न जैसी पॉपुलर बाइक्स भी हार मान लेती हैं. इस स्कूटर को 30 दिनों में ही 1.30 लाख लोगों ने खरीद डाला है. इस स्कूटर का नाम Honda Activa है. 

Best Scooter: 30 दिनों में 1.30 लाख लोगों ने खरीदा यह स्कूटर, कीमत बस 80 हजार, बिक्री में सबको पछाड़ा
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 30, 2023, 07:17 AM IST

Honda Activa Top Selling: दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा डिमांड मोटरसाइकिल्स की रहती है. हालांकि कुछ स्कूटर्स भी हैं, जो लगातार बाइक्स को टक्कर दे रहे हैं. इस सेगमेंट में एक ऐसा स्कूटर है, जिसके आगे बजाज पल्सर और होंडा यूनिकॉर्न जैसी पॉपुलर बाइक्स भी हार मान लेती हैं. इस स्कूटर को 30 दिनों में ही 1.30 लाख लोगों ने खरीद डाला है. इस स्कूटर का नाम Honda Activa है. 

होंडा एक्टिवा जून महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. इसने अपने सेगमेंट में टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, ओला एस1 और टीवीएस आईक्यूब जैसे पॉपुलर स्कूटरों और इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पछाड़ दिया है. पिछले महीने, यानी जून माह में इसे 1 लाख 30 हजार से भी अधिक ग्राहकों ने खरीदा. यहां तक कि इस मॉडल की बिक्री की गिरावट पिछले साल के जून माह की तुलना में 29% रही. जून 2022 में एक्टिवा को 1.84 लाख से भी अधिक ग्राहकों ने खरीदा था. हालांकि, इसके बावजूद इसकी बिक्री अभी भी सबसे ज्यादा है.

जून महीने में टीवीएस जुपिटर देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसकी बिक्री 64,252 यूनिट रही. इसके बाद सुजुकी एक्सेस ने 39,503 यूनिट, टीवीएस एनटॉर्क ने 28,077 यूनिट, ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने 17,579 यूनिट, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक ने 14,462 यूनिट और यामाहा रेजेआर ने 13,441 यूनिट की बिक्री दर्ज की.

होंडा एक्टिवा की कीमत:
यह स्कूटर दो मॉडल्स- Activa 6G और Activa 125 में आता है. होंडा एक्टिवा 6G मॉडल के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 76,233 रुपये है, DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,734 रुपये है और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,234 रुपये है.

होंडा एक्टिवा 125 के Drum वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये है, Drum Alloy वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 83,474 रुपये है, Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 86,979 रुपये है और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 88,979 रुपये है.

{}{}