trendingNow11550411
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti ने एक तीर से किया 3 कंपनियों का शिकार! इस कार के आगे फेल हुई Tata-Hyundai-Toyota

Car Sales in 2022: सेगमेंट में ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसे ब्रांड भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की एक गाड़ी ने बाकी कंपनियों के नाक में दम कर दिया. 

Maruti ने एक तीर से किया 3 कंपनियों का शिकार! इस कार के आगे फेल हुई Tata-Hyundai-Toyota
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jan 30, 2023, 04:53 PM IST

Best Premium Hatchback: भारत में प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) कारों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. साल 2022 में इस सेगमेंट में कुल 3,53,012 गाड़ियों की बिक्री हुई है. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसे ब्रांड भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की एक गाड़ी ने बाकी कंपनियों के नाक में दम कर दिया. मारुति की अकेली कार ने सेगमेंट में 50 फ़ीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर कब्जाया हुआ है. 

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति बलेनो (Maruti Baleno) है. साल 2022 में यह कई बार महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. 2022 में ही मारुति बलेनो को नए अवतार में लाया गया था और तभी से इसकी बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पूरे साल में हुई प्रीमियम हैचबैक कारों की बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि मारुति बलेनो को ग्राहकों का कितना शानदार रिस्पांस मिल रहा है. 

52 फीसदी का मार्केट शेयर
जहां साल 2022 के जनवरी से मई तक इस गाड़ी की हर महीने 10 से 12,000 यूनिट बिक पा रही थीं. वहीं जून के बाद से इस कार की बिक्री 16000 से 20 हजार यूनिट हर महीने हुई है. पूरे साल 2022 में मारुति बलेनो की 1,85,665 यूनिट से बिक गईं. यानी इसकी औसतन 15,472 यूनिट हर महीने बिकी है. 

बाकी गाड़ियों की बात करें, तो हुंडई i20 की पूरे साल भर में 75,572 यूनिट ही बिक पाईं और 1 महीने का औसत 6,298 यूनिट रहा. हुंडई i20 का पिछले साल इस सेगमेंट में शेयर मार्केट 21 फ़ीसदी रहा है. लिस्ट में तीसरे पायदान पर टाटा अल्टरोज (Tata Altroz) रही, जिसकी पूरे साल में 58,590 यूनिट बिकी हैं. सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 16 फ़ीसदी रहा. वहीं चौथे पायदान पर टोयोटा ग्लैंजा रही, जो कि मारुति बलेनो का ही रीबैज वर्जन है. इस गाड़ी की मात्र 33,185 यूनिट बिकी हैं 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}