trendingNow11545323
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस सस्ती Maruti कार की भयंकर डिमांड, बहुत खरीद रहे थे लोग; अब कंपनी ने बढ़ा दी कीमत

Maruti Baleno: बीते साल मारुति सुजुकी द्वारा बलेनो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लाए जाने के बाद से इसकी बिक्री में उछाल आया है. दिसंबर 2022 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. लेकिन, अब यह कार महंगी हो चुकी है.

इस सस्ती Maruti कार की भयंकर डिमांड, बहुत खरीद रहे थे लोग; अब कंपनी ने बढ़ा दी कीमत
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 26, 2023, 03:01 PM IST

Maruti Baleno Price Hike: बीते साल मारुति सुजुकी द्वारा बलेनो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लाए जाने के बाद से इसकी बिक्री में उछाल आया है. दिसंबर 2022 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. लेकिन, अब यह कार महंगी हो चुकी है. मारुति ने बलेनो की कीमत 12000 रुपये तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही अब बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो 9.83 लाख रुपये तक जाती है. इसकी नई कीमतें पहले की तुलना में 0.22% से 1.53% अधिक हैं.

मारुति सुजुकी बलेनो की नई प्राइस लिस्ट 

Maruti Baleno (Sigma Manual)-  6,56,000 रुपये
Maruti Baleno (Delta Manual)- 7,40,000 रुपये
Maruti Baleno (Delta Manual, CNG)- 8,30,000 रुपये
Maruti Baleno (Zeta Manual)- 8,33,000 रुपये
Maruti Baleno (Zeta Manual, CNG)- 9,23,000 रुपये
Maruti Baleno (Alpha Manual)- 9,28,000 रुपये
Maruti Baleno (Delta Automatic)- 7,95,000 रुपये
Maruti Baleno (Zeta Automatic)- 8,88,000 रुपये
Maruti Baleno (Alpha Automatic)- 9,83,000 रुपये

मारुति बलेनो का इंजन

मारुति बलेनो में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन आता है, इसके साथ ही सीएनजी की ऑफर की जाने लगी है. पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस पावर और 98.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कार में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी ऑफर की जाती है.

इसके पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है जबकि सीएनजी वेरिएंट्स में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट जैसे कई फीचर्स आते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}