trendingNow11728935
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Best Selling Car: इस 6.61 लाख की कार ने तोड़ा Wagonr, Swift का घमंड! सबसे ज्यादा बिक रही

Car Sales in May: इसने कंपनी की वैगनआर और स्विफ्ट जैसी पॉपुलर कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है.

Best Selling Car: इस 6.61 लाख की कार ने तोड़ा Wagonr, Swift का घमंड! सबसे ज्यादा बिक रही
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jun 09, 2023, 09:27 AM IST

Best Selling Car in May: मई महीने में घरेलू बिक्री आंकड़ों के आधार पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में एक मॉडल ने बाजी पलट दी है. कई महीने से यह कार निचले पायदान पर आ रही थी, लेकिन मई में बेस्ट सेलिंग बन गई. इसने कंपनी की वैगनआर और स्विफ्ट जैसी पॉपुलर कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया. पिछले महीने कारों की कुल बिक्री 334,800 यूनिट्स दर्ज की गई थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी शानदार बिक्री जारी रखी है जिसके साथ-साथ वो टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 अकेले ही रही हैं. यहां देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की डिटेल

इस कार ने सबको पछाड़ा
मई महीने मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है. जबकि एक महीना पहले यह तीसरे पायदान पर थी. मारुति बलेनो की मई महीने में 18,700 यूनिट्स बिकी हैं. दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट है जिसकी 17,300 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर रही वैगनआर की 16,300 यूनिट बिकी हैं. टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी की अन्य कारें जैसे ब्रेज़ा, ईको, डिजायर और एर्टिगा भी शामिल हैं. इसके साथ ही हुंडई की क्रेटा, टाटा की नेक्सॉन और पंच भी लिस्ट में शामिल हैं.

Maruti Baleno के फीचर्स
1. मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.81 लाख रुपये तक है. यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है.
2. यह 5 सीटर कार चार ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है.
3. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन होता है, जो अब सीएनजी से भी जुड़ा हुआ है.
4. पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प होते हैं, जबकि सीएनजी पर सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है.
5. इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी होती है जो माइलेज को अधिक बढ़ाती है.
6. बलेनो (एमटी) 22.35 किलोमीटर और बलेनो (एएमटी) 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है.
7. इसमें सेगमेंट फर्स्ट-हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा के साथ-साथ अन्य उन्नत फीचर्स जैसे रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जो Apple CarPlay और Android Auto support के साथ-साथ होता है), वायरलैस चार्जर और क्रूज कंट्रोल शामिल होते हैं.

Read More
{}{}