trendingNow11800442
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Swift-Baleno को दिखा दिए दिन में तारे! सब हुए इस कार के दीवाने, कीमत 5.54 लाख

Car Sales July 2023: बीते महीने Wagonr सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. पिछले कुछ महीनों से लिस्ट में टॉप पर चल रहीं मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट भी मारुति वैगनआर से पीछे रह गईं. 

Swift-Baleno को दिखा दिए दिन में तारे! सब हुए इस कार के दीवाने, कीमत 5.54 लाख
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 28, 2023, 09:02 PM IST

Top Selling Car: मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. कार बिक्री के मामले में हुंडई दूसरे नंबर पर और टाटा तीसरे पर रही है. 
बीते महीने Wagonr सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसने बिक्री में बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया. पिछले कुछ महीनों से लिस्ट में टॉप पर चल रहीं मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट भी मारुति वैगनआर से पीछे रह गईं. 

जून 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) भारत में बेस्ट सेलिंग कार रही है. जून 2023 में, मारुति सुजुकी वैगनआर की 17,481 यूनिट्स बिकीं, जो सभी कारों में सबसे ज्यादा थी. यह मारुति स्विफ्ट (15,955 यूनिट्स) और हुंडई क्रेटा (14,447 यूनिट्स) को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई.

मारुति वैगनआर लगभग दो दशक से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. यह एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है. मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल का दाम 7.43 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम है. 

इंजन और वेरिएंट
यह कुल 4 वेरिएंट: LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में उपलब्ध है. LXI और VXI ट्रिम्स को CNG के साथ लिया जा सकता है. यह 341 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है. मारुति ने दो इंजन विकल्प रखे हैं: एक 1-लीटर यूनिट (67PS/89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS/113Nm). इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प हैं. सीएनजी किट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर यूनिट (57PS/82.1Nm) के साथ आती है.

इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), 4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स आ जाते हैं. मारुति सुजुकी वैगनआर की लोकप्रियता का कारण इसकी किफायती कीमत, बेहतरीन माइलेज और कई फीचर्स हैं. 

Read More
{}{}