trendingNow11704498
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti की सस्ती कार ने काट दिया बवाल, 2 लाख से ज्यादा ने खरीदी, कीमत बस 5.5 लाख

Best Selling Car: कार बिक्री में मारुति सुजुकी का दबदबा वित्त वर्ष 2023 में भी कायम रहा है. सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 कार अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. यहां हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.  

Maruti की सस्ती कार ने काट दिया बवाल, 2 लाख से ज्यादा ने खरीदी, कीमत बस 5.5 लाख
Stop
Vishal Kumar|Updated: May 21, 2023, 10:38 AM IST

Car Sales FY 2023: भले ही देश में SUV कारों को खूब पसंद किया जा रहा हो, लेकिन अभी भी सस्ती कारों को जबर्दस्त डिमांड बनी हुई है. वित्त वर्ष 2023 कार निर्माता कंपनियों के लिए शानदार रहा है. सालभर में भारत में 39 लाख से ज्यादा गाडियां बिक गईं. कार बिक्री में मारुति सुजुकी का दबदबा वित्त वर्ष 2023 में भी कायम रहा है. सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 कार अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. यहां हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.

1. Maruti Suzuki WagonR
पिछले फाइनेंशियल ईयर में मारुति वैगन आर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. साल भर में इसकी 2.12 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है. आपको बता दें की वैगन आर की कीमत सिर्फ 5.5 लाख रुपए से शुरू होती है. बता दें कि वैगनआर अप्रैल महीने में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. इसकी 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं. 

2. Maruti Suzuki Baleno
FY 2022-23 में मारुति सुजुकी बलेनो दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी कुल 2.02 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. Baleno की बिक्री में 37 फीसदी की ईयरली ग्रोथ हुई है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपए से शुरू होती है.

3. Maruti Suzuki Alto
पिछले फाइनेंशियल ईयर में मारुति ऑल्टो देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. सालभर में इसकी 1.79 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है. आपको बता दें की ऑल्टो के10 की कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है.

4. Maruti Suzuki Swift
वित्त वर्ष 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी पूरे साल में 1,76,902 यूनिट्स बिक गई. स्विफ्ट की सेल में 5.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Read More
{}{}