trendingNow11640607
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस 7-Seater कार का जलवा, लोगों को बहुत आ रही पसंद; CNG का भी ऑप्शन

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा मौजूदा समय में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और काफ़ी पॉपुलर है. चलिए, आपको मारुति सुज़ुकी अर्टिगा के बारे में बताते है.

इस 7-Seater कार का जलवा,  लोगों को बहुत आ रही पसंद; CNG का भी ऑप्शन
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 05, 2023, 07:25 PM IST

Maruti Ertiga Price & Features: अगर आपका परिवार पाँच लोगों से ज़्यादा का है और कोई कार ख़रीदना चाहते हैं तो आपके मन में कभी न कभी 7 सीटर कार ख़रीदने का ख्याल ज़रूर आया होगा. ऐसे में आपने मारुति अर्टिगा के बारे में भी विचार ज़रूर किया ही होगा. दरअसल, मारुति अर्टिगा मौजूदा समय में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और काफ़ी पॉपुलर है. चलिए, आपको मारुति सुज़ुकी अर्टिगा के बारे में बताते है.

अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके दो वेरिएंट- वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. इस 7-सीटर कार में 209 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे थर्ड रो वाली सीटों को फोल्ड करके 550 लीटर तक किया जा सकता है. 

इंजन
इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस और 136.8 एनएम जबकि सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

माइलेज
-- पेट्रोल मैनुअल: 20.51KMPL
-- पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3KMPL
-- अर्टिगा सीएनजी: 26.11KMPKG

फीचर्स
-- नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला)
-- पैडल शिफ्टर्स
-- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स)
-- क्रूज़ कंट्रोल
-- ऑटो हेडलैंप्स
-- ऑटो एसी
-- ड्यूल एयरबैग्स
-- एबीएस के साथ ईबीडी
-- ब्रेक असिस्ट
-- रियर पार्किंग सेंसर्स
-- आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
-- टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}