trendingNow11378668
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Bajaj Auto Sales: इस कंपनी ने 1 महीने में बेच डाली 2 लाख से ज्यादा बाइक्स, सबसे सस्ता मॉडल 63 हजार का

Two wheeler sales: बजाज ऑटो के लिए सितंबर का महीना वाहन बिक्री के मामले में बढ़िया रहा है. कंपनी ने घरेलू बाजार में टू-व्हीलर बिक्री के मामले में पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.  

Bajaj Auto Sales: इस कंपनी ने 1 महीने में बेच डाली 2 लाख से ज्यादा बाइक्स, सबसे सस्ता मॉडल 63 हजार का
Stop
Updated: Oct 03, 2022, 05:25 PM IST

Bajaj Two wheeler sales in September 2022: पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो के लिए सितंबर का महीना वाहन बिक्री के मामले में बढ़िया रहा है. कंपनी ने घरेलू बाजार में टू-व्हीलर बिक्री के मामले में पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. सितंबर के महीने में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने घरेलू बाजार में 2.22 लाख बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में की 1.73 यूनिट्स के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी का टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 33 फीसदी गिरकर 1.25 लाख यूनिट्स रह गया है. 

बता दें कि बजाज भारत में Pulsar, Dominar, Chetak, Platina, और CT जैसी बाइक्स की बिक्री करती है. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बजाज प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 63 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी की यह बाइक टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में रहती है. हर महीने इसकी करीब 90 हजार यूनिट्स बिक जाती हैं. 

बजाज ऑटो की सितंबर 2022 में कुल दोपहिया वाहन बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 3,48,355 यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 3,61,036 यूनिट्स का था. इसके उलट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी ने सितंबर में 46,392 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की जो एक साल पहले 40,985 यूनिट्स रही थी.

अगर कंपनी के टू-व्हीलर और कमर्शियल दोनों को मिलाकर कुल बिक्री देखें तो यह 3,94,747 यूनिट्स रही है, जो एक साल पहले की तुलना में दो प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि सितंबर 2021 में उसने कुल 4,02,021 वाहनों की बिक्री की थी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}