trendingNow11795899
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Baba Ramdev चलाते दिखे 1.4 करोड़ की लैंड रोवर, यहां देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

Baba Ramdev Cars: कुछ दिन पहले ही बाबा रामदेव ने महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी को खरीदा था और अब उन्हें लैंड रोवर डिफेंडर 130 (Land Rover Defender 130) कार को चलाते देखा गया है. आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत 1.41 करोड़ रुपए है.

Baba Ramdev चलाते दिखे 1.4 करोड़ की लैंड रोवर, यहां देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 25, 2023, 10:19 PM IST

Baba Ramdev Land Rover: बाबा रामदेव योग गुरु और बड़े बिजनेसमैन तो हैं ही, साथ ही उन्हें गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके काफिले में अलग-अलग कीमत वाली कई गाड़ियां मौजूद हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी को खरीदा था और अब उन्हें लैंड रोवर डिफेंडर 130 (Land Rover Defender 130) कार को चलाते देखा गया है. आपको बता दें कि इस गाड़ी की कीमत 1.41 करोड़ रुपए है.

सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक पेज ने उनका यह वीडियो अपलोड किया है जिसमें बाबा रामदेव लाल रंग की लैंड रोवर डिफेंडर 130 चलाते दिख रहे हैं. कार एकदम नई है, हालांकि यह गाड़ी बाबा रामदेव की है या नहीं, इस बारे में पुष्टि नहीं की जा सकती. बाबा रामदेव को यह कार चलाते देख लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट किए जा रहे हैं. 

बता दें कि लैंड रोवर डिफेंडर भारतीय बाजार में तीन वर्जन- डिफेंडर 90, डिफेंडर 110 और डिफेंडर 130 में आती है. लैंड रोवर के भारतीय लाइनअप में डिफेंडर 130 सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. 

डिफेंडर 130 दो इंजन विकल्पों - P400 पेट्रोल और P300 डीजल के साथ उपलब्ध है. P400 माइल्ड-हाइब्रिड इंजेनियम मोटर 400 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 550 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करने के लिए 6-सिलेंडर लेआउट को सपोर्ट करता है. लैंड रोवर एक डी300 6-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प देती है, जो 650 एनएम अधिकतम टॉर्क के मुकाबले 300 पीएस का उत्पादन करता है.

यह 8-सीटर एसयूवी है, भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ी 3-रॉ कार है. डिफेंडर 110 की तुलना में इसकी लंबाई 340 मिमी बढ़ाई गई है, जिससे अंदर जगह बढ़ाने में मदद मिलती है. इसके अलावा, डिफेंडर 130 में स्टैंडर्ड रूप में एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, साथ ही तीसरी पंक्ति के ऊपर दूसरा सनरूफ भी मिलता है.

बाबा रामदेव के पास मौजूद अन्य कारों की बात करें तो उनके गैराज में लैंड रोवर डिस्कवरी, रेंज रोवर इवोक, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी700 और जगुआर एक्सजेएल होने की खबर है. 

Read More
{}{}