trendingNow11626884
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Automatic Car चलाने वाले 99% लोग कर रहे बड़ी गलती! गाड़ी के ब्रेक फेल होने का खतरा

Car Driving Tips: लोग ट्रैफिक जाम वाले शहरों में ऑटोमैटिक कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ महिलाओं को भी ऑटोमेटिक कार चलाने में आसानी होती है. हालांकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय अधिकतर लोग एक बड़ी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल भी हो सकते हैं. 

Automatic Car चलाने वाले 99% लोग कर रहे बड़ी गलती! गाड़ी के ब्रेक फेल होने का खतरा
Stop
Vishal Kumar|Updated: Mar 26, 2023, 09:28 AM IST

Automatic Car Driving: भारतीय बाजार में अब ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (Automatic Cars) वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इन कारों की खास बात होती है कि इनमें आपको बार-बार गियर बदलने की झंझट नहीं रहती. ना ही आपको क्लच दबाना है. यहां तक कि इन कारों में क्लच होता ही नहीं. यही वजह है कि लोग ट्रैफिक जाम वाले शहरों में इस तरह की कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ महिलाओं को भी ऑटोमेटिक कार चलाने में आसानी होती है. हालांकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय अधिकतर लोग एक बड़ी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल भी हो सकते हैं.  

अगर आपने भी कभी ऑटोमेटिक कार चलाई है तो आपको पता होगा कि इन कारों में आप जब ड्राइव मोड (D) एक्टिवेट कर देते हैं और ब्रेक को छोड़ते हैं तो गाड़ी धीरे-धीरे चलने लगती है. कार के इस तरह चलने को हम क्रॉलिंग (Crowling) कहते हैं. जैसे ही आप ब्रेक लगाते हैं तो गाड़ी फिर से रुक जाती है.

हालांकि इंजन लगातार आगे चलने की कोशिश करता रहता है, लेकिन आप ब्रेक से उसे रोके रहते हैं. ऐसे में ऑटोमैटिक कार के ब्रेक जल्द ही खराब हो सकते हैं, एक मैनुअल कार के मुकाबले. इस परेशानी से बचने का सही तरीका है कि जब भी आप ट्रैफिक लाइट पर या किसी ऐसी जगह कार रोकें जहां थोड़े समय तक रुके रहना पड़ सकता है, तो कार में N (न्यूट्रल) या P (पार्किंग) मोड एक्टिवेट कर लें. 

ऑटोमैटिक कार चलाते समय ना करें ये गलतियां
1. हमेशा अपने लेफ्ट पांव को साइड में रखें और इसका इस्तेमाल न करें. 
2. अक्सर लोग दोनों पांव से ऑटोमैटिक कार चलाने लगे हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है. 
3. ढलान पर न्यूट्रल गियर का इस्तेमाल न करें.
4. पार्किंग गियर का इस्तेमाल करते समय पहले कार को रोके

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Read More
{}{}