trendingNow11317264
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Audi ने ग्राहकों के दिल पर मारी चोट, कर दिया जख्मी! उठाया ये कदम

Audi Cars Price Hike: ऑडी इंडिया ने अपनी पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 2.4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. भारत में जर्मन कार निर्माता कंपनी के पास बड़ा लाइनअप है, जिसमें ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक और ऑडी आरएस क्यू8 जैसे मॉडल शामिल हैं.

Audi ने ग्राहकों के दिल पर मारी चोट, कर दिया जख्मी! उठाया ये कदम
Stop
Updated: Aug 24, 2022, 03:48 PM IST

Audi Cars Price: ऑडी इंडिया ने अपनी पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 2.4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. भारत में जर्मन कार निर्माता कंपनी के पास बड़ा लाइनअप है, जिसमें ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक और ऑडी आरएस क्यू8 जैसे मॉडल शामिल हैं. ऑडी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी 20 सितंबर, 2022 से लागू होगी. इनपुट और सप्लाई चैन कॉस्ट बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि किस मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी की गई है.

गौरतलब है कि जर्मन कंपनी ने हाल ही में भारत में आने वाली नई Audi Q3 SUV की बुकिंग भी शुरू की है. Q3 के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ 'myAudi Connect' एप्लिकेशन के माध्यम से भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक 2 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके अपनी कार को बुक कर सकते हैं. ऑडी इंडिया ने जानकारी दी है कि पहले 500 ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी और कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज सहित कई ओनर बेनिफिट्स मिलेंगे. नई 2023 ऑडी क्यू3 की डिलीवरी 2022 के अंत तक शुरू होने की संभावना है.

ऑडी ने भी अगले दशक के लिए भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर अपना ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. ब्रांड की योजना कम्बशन इंजन से चलने वाली कारों के निर्माण को कम करने की है. यह पहले से ही लक्जरी ईवी स्पेस में एंट्री कर चुकी है. पिछले साल सितंबर में ऑडी ने भारत में ई-ट्रॉन जीटी और आरएस जीटी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को 1.79 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कंपनी के पास ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई जैसी कारें हैं.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}