trendingNow11707451
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Automatic Cars: ये हैं सबसे सस्ती 5 ऑटोमेटिक कारें; Alto K10 से Tiago तक, सबके बारे में जानें

Affordable Automatic Cars: भारत में ऑटोमेटिक कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑटोमेटिक कारों को ज्यादा ट्रैफिक में भी ड्राइव करना आसान है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को क्लच पेडल या मैनुअल गियर शिफ्टिंग की जरूरत नहीं होती है.

Automatic Cars: ये हैं सबसे सस्ती 5 ऑटोमेटिक कारें; Alto K10 से Tiago तक, सबके बारे में जानें
Stop
Lakshya Rana|Updated: May 23, 2023, 11:56 AM IST

Most Affordable Automatic Cars: भारत में ऑटोमेटिक कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑटोमेटिक कारों को ज्यादा ट्रैफिक में भी ड्राइव करना आसान है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को क्लच पेडल या मैनुअल गियर शिफ्टिंग की जरूरत नहीं होती है. चलिए, आपको देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताते हैं.

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
Maruti Suzuki Alto K10 भारत में सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कार है. इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 65.7बीएचपी और 89एनएम जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) के साथ आता है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो अपने मैकेनिकल को ऑल्टो K10 के साथ साझा करती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (AGS) ऑप्शन के साथ 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन आता है. Maruti Suzuki S-Presso के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

रेनो क्विड
Renault Kwid दो इंजन ऑप्शन- 800cc यूनिट और 1.0-लीटर यूनिट में आती है. छोटे इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि बड़े इंजन को एएमटी ऑप्शन से लैस किया गया है. Renault Kwid के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

मारुति सुजुकी वैगनआर
Maruti Suzuki WagonR किफायती कार है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर यूनिट और 1.2-लीटर यूनिट मिलते है. कार में 5-स्पीड एमटी और एएमटी का ऑप्शन मिलता है. Maruti Suzuki WagonR के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

टाटा टियागो
Tata Tiago कंपनी की सबसे किफायती पेशकश है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन आता है, जो 84बीएचपी और 113एनएम जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी का ऑप्शन मिलता है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Read More
{}{}