trendingNow11684087
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Affordable Sporty Cars: कम दाम में Sporty फील वाली 3 कारें, कीमत 8 लाख रुपये, दमदार है इंजन

Cheapest Sports Car in India: भारत में कुछ ऐसी सस्ती कारें भी उपलब्ध हैं जो नॉर्मल कार होते हुए भी स्पोर्टी फील देती हैं. ऐसी ही 3 कारों की लिस्ट हम लेकर आए हैं जो दमदार इंजन के साथ आती हैं. 

Affordable Sporty Cars: कम दाम में Sporty फील वाली 3 कारें, कीमत 8 लाख रुपये, दमदार है इंजन
Stop
Vishal Kumar|Updated: May 07, 2023, 10:43 AM IST

Affordable Car with Powerful Engine: भारत में स्पोर्ट्स कारों के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. अधिकतर लोग स्पोर्ट्स कारों की कीमतों के कारण इन्हें खरीदने से इनकार करते हैं. लेकिन, भारत में कुछ ऐसी सस्ती कारें भी उपलब्ध हैं जो नॉर्मल कार होते हुए भी स्पोर्टी फील देती हैं. ऐसी ही 3 कारों की लिस्ट हम लेकर आए हैं जो दमदार इंजन के साथ आती हैं. इसकी कीमत सिर्फ 8 लाख रुपये से शुरू होती है. कुल मिलाकर इनमें आपको आपको एक अद्भुत ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.

Tata Altroz ​​​​iTurbo 
टाटा अल्ट्रोज़ ​​​​iTurbo एक शानदार स्पोर्टी हैचबैक है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110 पीएस पावर और 140 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. यह माइलेज में भी काफी अच्छा है, जिसमें यह 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक जा सकता है. यह मानक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जो इसे बेहतर स्पोर्टी अनुभव के साथ पेश करता है.

Hyundai i20 N Line
हुंडई ने अपनी N लाइन सीरीज में गाड़ियों के स्पोर्टी वेरिएंट लॉन्च किए हैं. i20 N Line की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से होती है. यह प्रीमियम हैचबैक N लाइन एडिशन में स्पोर्टी एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ डुअल एग्जॉस्ट, चारों तरफ डिस्क ब्रेक, और अन्य फीचर्स के साथ आती है. इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. यह गाड़ी 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध है. i20 N लाइन का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर होता है.

Mahindra XUV300 TurboSport 
महिंद्रा ने एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट के रूप में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्ट वर्जन पिछले साल के आखिरी में लॉन्च किया था. SUV में एक नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल मिलता है जो 130 PS की पावर और 230 Nm का टार्क पैदा करता है. यह इसे भारत में सबसे शक्तिशाली सब-4 मीटर एसयूवी बनाता है. इसकी कीमत 10.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. 

6-7 Seater छोड़िए! ये हैं भारत की 8 सीटर कार, पहली वाली सिर्फ 13 लाख की
Mahindra Scorpio खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? यहां समझें पूरा गणित
Read More
{}{}