trendingNow11296402
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mahindra Scorpio-N के बाद अब आएगी एक और नई स्कॉर्पियो, इस तारीख को होगी लॉन्च

2022 Mahindra Scorpio Classic: एसयूवी सेगमेंट में कार निर्माता कंपनी महिंद्रा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बीते कुछ सालों में महिंद्रा ने जो भी एसयूवी लॉन्च की, उसे बाजार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, फिर वह चाहे महिंद्रा थार हो, एक्सयूवी 700 हो या फिर हाल ही में 27 जून 2022 को लॉन्च हुई महिंद्रा स्कार्पियो-एन हो.

Mahindra Scorpio-N के बाद अब आएगी एक और नई स्कॉर्पियो, इस तारीख को होगी लॉन्च
Stop
Updated: Aug 10, 2022, 09:26 AM IST

2022 Mahindra Scorpio Classic Launch Date: एसयूवी सेगमेंट में कार निर्माता कंपनी महिंद्रा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बीते कुछ सालों में महिंद्रा ने जो भी एसयूवी लॉन्च की, उसे बाजार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, फिर वह चाहे महिंद्रा थार हो, एक्सयूवी 700 हो या फिर हाल ही में 27 जून 2022 को लॉन्च हुई महिंद्रा स्कार्पियो-एन हो. स्कॉर्पियो-एन को लेकर को लोगों में अलग तरह का ही क्रेज नजर आया. इसकी बुकिंग बुकिंग शुरू होने के पहले 1 मिनट में ही इसे 25 हजार लोगों ने बुक कर लिया और पहले आधे घंटे में एक लाख लोगों ने बुकिंग कर ली. यह पुरानी स्कॉर्पियो से एकदम अलग प्रोडक्ट है. इसीलिए, कंपनी ने नई स्कॉर्पियो-एन के साथ-साथ पुरानी स्कॉर्पियो को भी बेचने का निर्णय लिया, जिसे स्कॉर्पियो क्लासिक कहा जा रहा है. अब कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक का नया वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. इसे 12 अगस्त को पेश किया जाएगा. 

Mahindra Scorpio Classic पुरानी जनरेशन वाली Scorpio का फेसलिफ़्टेड वर्जन है. इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. आधिकारिक डेब्यू से पहले नई स्कॉर्पियो क्लासिक डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है, जिससे अब यह बातें समने आने लगी हैं कि पहले के मुकाबले इसमें क्या बदलाव किए गए हैं. डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में एक नई ब्लैक्ड-आउट ग्रिल मिलेगी, जिसपर 6 वर्टिकल क्रोम स्लैट्स होंगे और बीच में महिंद्रा का नया 'ट्विन पीक्स' लोगो होगा. 

इस मिड-साइज़ SUV में नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ री-स्टाइल्ड बंपर और फॉग लैंप असेंबली भी मिलेगी. इसका रियर प्रोफाइल कमोबेश पहले जैसा ही रहने वाला है. अंदर की बात करें तो नई स्कॉर्पियो क्लासिक में डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट और सेंट्रल कंसोल पर डार्क वुडन फिनिश मिलेगा. इसमें एंड्रॉइड-बेस्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स और बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है.

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में वही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल में भी मिलता है. यह 136 बीएचपी और 319 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. इसे RWD सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा. इसमें री-ट्यून सस्पेंशन भी मिलेगी. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}