Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Remedies For Mercury: बुध बनेगा बलवान तो हो जाएगा कल्याण, कुंडली में कमजोर ग्रह को इन उपायों से बनाएं पावरफुल

Budh Ko Kaise Karein Majboot: अगर आपकी कुंडली में भी बुध कमजोर है या फिर उससे जुड़े दोष हैं तो घबराएं नहीं. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से बुध प्रसन्न हो जाएंगे और शुभ फल देंगे.

Remedies For Mercury: बुध बनेगा बलवान तो हो जाएगा कल्याण, कुंडली में कमजोर ग्रह को इन उपायों से बनाएं पावरफुल
Stop
Rachit Kumar|Updated: Nov 23, 2022, 09:01 AM IST

Remedies For Budh: ग्रहों के संसार में बुध को राजकुमार कहा जाता है. यह मान-सम्मान, वाणी और बुद्धि का कारक माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, वह जिंदगी में बहुत सफल वक्ता बनता है और उसकी वाणी में लोगों को प्रभावित करने की गजब ताकत होती है. ऐसा जातक बिजनेस और करियर दोनों में सफलता के झंडे गाड़ता है. लेकिन अगर कुंडली में बुध कमजोर हो तो शख्स को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी कुंडली में भी बुध कमजोर है या फिर उससे जुड़े दोष हैं तो घबराएं नहीं. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से बुध प्रसन्न हो जाएंगे और शुभ फल देंगे.

क्या हैं उपाय

  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं या इसके निमित्त दान करें.

  • अगर बुधवार के दिन कोई किन्नर मिल जाए तो उसे अपनी इच्छानुसार धन देकर आशीर्वाद पाने की कोशिश करें. इस दिन उनको भूलकर भी नाराज न करें.

  • बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी हर रोज सेवा करें.

  • बुधवार के दिन घर के मेन गेट पर पंचपल्लव का तोरण लगाने से भी बुध की कृपा प्राप्त होती है.

  • बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनें. अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है तो कम से कम अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें. आप मोजे या फिर हरी टाई भी पहन सकते हैं. 

  • बुधवार के दिन दुर्गा माता के मंदिर में जाकर हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं. मुमकिन हो तो 9 कन्याओं को हरे रंग के कपड़े या फिर रुमाल गिफ्ट करें.

  • गणेश जी के मंदिर में हरे रंग के कपड़े में हरी मूंग को बांधकर पूरे मन से चढ़ाएं तो बुध की कृपा हासिल होती है. 

  • बुधवार को ॐ बुं बुधाय नम:’ अथवा ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें.

  • बुध से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए बुधवार के दिन मिट्टी का घड़ा बहते जल में प्रवाहित करें. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

{}{}