trendingNow11710500
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips: घर की इस दिशा में राज करते हैं शनि, इन बातों का ध्यान न रखने पर देते हैं भारी दंड

Shani Direction: वास्तु में दिशाओं का विशेष महत्व है. कहते हैं कि हर दिशा में किसी न किसी देवता का वास होता है. वास्तु के अनुसार शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा बनाए रखने के लिए घर में शनि देव की दिशा को लेकर कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

 

फाइल फोटो
Stop
shilpa jain|Updated: May 25, 2023, 12:20 PM IST

Shani Direction Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को न्याय का देवता और कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है. व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब शनि ही रखते हैं और उसी के मुताबिक फल प्रदान करते हैं. शास्त्रों में शनि की पसंद, नपसंद, प्रिय राशियों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है.वहीं, वास्तु में शनि की दिशा का जिक्र भी किया गया है. अगर आप शनि को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखकर भी प्रसन्न किया जा सकता है. आइए जानें शनि की दिशा के बारे में.

शनि की दिशा माना जाता है घर का ये कार्नर

ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र में भी दस दिशाओं के महत्व के बारे में बताया गया है. इनमें मुख्य दिशाएं उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम हैं. वहीं, इनकी चार उपदिशाएं ईशान, आग्नेय, नेऋत्य और वायव्य मानी गई है. वहीं, वास्तु में आकाश और पृथ्वी को भी दिशा में ही शामिल किया गया है. वास्तु जानकारों का कहना है कि हर दिशा का अपना एक ग्रह और देवता होता है, जिनका असर उन दिशाओं में देखने को मिलता है. वास्तु के अनुसार शनि की प्रिय दिशा ईस्ट यानी पश्चिम दिशा है. ऐसा माना जाता है कि पश्चिम दिशा पर शनि का वास होता है.

शनि की दिशा में करें ये काम

- वास्तु जानकारों का कहना है कि घर की पश्चिम दिशा को लेकर अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो व्यक्ति को शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. घर की पश्चिम दिशा में गेस्ट रूम बनाया जा सकता है.

- वहीं, घर की पश्चिम दिशा में बच्चों का कमरा भी बनाया जा सकता है.

- इतना ही नहीं, वास्तु अनुसार इस दिशा में ओवरहेड वाटर टैंक भी बनाया जा सकता है.

- वास्तु अनुसार पश्चिम दिशा की दीवारों पर वॉयलेट या ग्रे जैसे डार्क रंग करना उत्तम माना जाता है. इससे शनि प्रसन्न होते हैं.

- कहते हैं कि पश्चिम दिशा में घर का स्लोप नहीं होना चाहिए. इस दिशा में घर का तल पूर्व की अपेक्षा थोड़ा ऊंचा होना चाहिए.

पश्चिम दिशा के दोष दूर करने के लिए करें ये काम

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर पश्चिम दिशा में किसी प्रकार का दोष है और उसे दूर करना संभव नहीं हो रहा है,तो घर में शनि यंत्र की स्थापना की जा सकती है. साथ ही, उसकी पूजा करें.

- पश्चिम दिशा की दीवार पर डार्क रंग किया जा सकता है. इस उपाय को करने से शनि की दृष्टि सौम्य रहेगी.

- ऐसे घरों में रहने वाले लोगों को मांस-मदिरा आदि से दूरी बना लेनी चाहिए.

- कहते हैं कि भैरव की उपासना करने से पश्चिम दिशा के दोष खत्म हो जाते हैं.

जल्‍द ही बदलने वाली है इन राशि वालों की किस्‍मत, 5 ग्रह-गोचर देंगे अपार धन-संपत्ति!
 

अगले 42 दिन इन राशि वालों को बनाएंगे अमीर, कर्क में बन धन योग देगा छप्‍पर फाड़ पैसा
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}