trendingNow11350222
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips: घर की ये दिशा कराती है पैसों में वृद्धि, रखते ही तेजी से बढ़ता है धन; खुद आजमा कर देख लें

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर एक चीज के लिए निश्चित दिशा बताई है. किसी भी चीज को अगर सही दिशा में रखा जाए,तो वे सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर डालती है. घर में रखी हर एक चीज का प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य और उसकी तरक्की पर पड़ता है.

फाइल फोटो
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 14, 2022, 04:58 AM IST

Rigth Direction For Money: वास्तु शास्त्र के अनुसार हर एक चीज के लिए निश्चित दिशा बताई है. किसी भी चीज को अगर सही दिशा में रखा जाए,तो वे सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर डालती है. घर में रखी हर एक चीज का प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य और उसकी तरक्की पर पड़ता है. इसलिए वास्तु के अनुसार हर चीज को जगह पर रखा जाना जरूरी है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. वास्तु में घर में धन रखने के लिए भी एक निश्चित दिशा के बारे में बताया गया है. 

वास्तु के अनुसार घर में उसी जगह पर पैसा, ज्वैलरी और कीमती चीज आदि रखने से उसमें वृद्धि होती है. साथ ही, घर में बरकत होती है. आइए जानते हैं वास्तु जानकारों के अनुसार घर की किस दिशा को धन के लिए उपयुक्त बताया गया है. 

घर में धन और कीमती सामान रखने के वास्तु नियम

घर की उत्तर दिशा में रखें तिजोरी

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा को धन कुबरे की दिशा बताया गया है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जिस बॉक्स में आप अपना कैश, तिजोरी या अलमारी आदि रखते हैं, उसे हमेशा उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिशा में रखसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, धन दोगुना वृद्धि करता है. 

इस दिशा में न खुले तिजोरी का दरवाजा

अगर आप अपनी तिजोरी को उत्तर दिशा की ओर रख रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसका दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर न खुले. मां लक्ष्मी को लेकर ऐसी मान्यता है कि धन की देवी दक्षिण की ओर से यात्रा करती हैं और उत्तर दिशा में बस जाती हैं. इसलिए उत्तर दिशा में रखे पैसे में बरकत होती है और दक्षिण दिशा में  पैसा कभी नहीं रुकता. 

इस दिशा में भी रख सकते हैं धन

अगर घर में उत्तर दिशा की ओर तिजोरी या धन नहीं रख सकते हैं, तो फिर आप पूर्व दिशा में भी धन रख सकते हैं. मान्यता है कि इस दिशा में अगर दुकान की तिजोरी रखी जाए, तो विशेष रूप से फलदायी होती है. वहीं, अगर कैशियर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठता है, तो तिजोरी उसकी बांए हाथ की ओर होनी चाहिए. वहीं, मुंह पूर्व की ओर होने पर तिजोरी दांए ओर होनी चाहिए. 

धन के लिए ये दिशाएं नहीं है शुभ

वास्तु जानकारों के अनुसार धन के तिजोरी को कभी भी किसी कोने में न रखें. खासतौर से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिन कोने में नहीं रखना चाहिए. दक्षिण दिशा की ओर भूलकर भी न रखें तिजोरी. ये दुर्भाग्य लाता है और धन में बरकत नहीं होती. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}