trendingNow11657162
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर रहेगा 2 अशुभ योगों का साया, इन 3 राशियों पर छा रहा बड़ा संकट; हो सकता है अनिष्ट

Surya Grahan 2023 Date and Time: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 2 दिन बाद 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. इसी सूर्य ग्रहण के दौरान 2 बेहद अशुभ योग भी बनने जा रहे हैं, जिससे 3 राशियों पर अनिष्ट का खतरा बढ़ गया है. 

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर रहेगा 2 अशुभ योगों का साया, इन 3 राशियों पर छा रहा बड़ा संकट; हो सकता है अनिष्ट
Stop
Devinder Kumar|Updated: Apr 18, 2023, 09:58 AM IST

Surya Grahan 2023 Ashubh Yog: वैदिक शास्त्र के मुताबिक जब भी सूर्य या चंद्र ग्रहण होता है तो उसका सभी राशियों के जीवन पर गहरा असर होता है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को होने जा रहा है. गुरुवार 20 अप्रैल को सुबह 7.04 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक इस सूर्य ग्रहण का असर रहेगा. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार का सूर्य ग्रहण 2 बेहद  अशुभ योगों के साए में लगने वाला है, जिससे 3 राशियों पर भारी संकट मंडरा रहा है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं. 

सूर्य ग्रहण वाले दिन बन रहे 2 पापी योग

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस बार सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) के दिन सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में पापी कहे जाने वाले राहु ग्रह के साथ विराजमान रहेंगे. उनके साथ ही बुध देव भी इसी राशि में मौजूद रहेंगे. वहीं मेष राशि के स्वामी माने जाने वाले मंगल ग्रह मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे. इस राशि के स्वामी बुध माने जाते हैं. ऐसे में 20 अप्रैल को मंगल और बुध दोनों एक-दूसरे की विपरीत राशियों में मौजूद रहेंगे, जिससे ग्रहण योग (Surya Grahan 2023 Ashubh Yog) बन रहा है. ग्रहण वाले दिन इन दोनों विपरीत योगों का बनना बहुत अशुभ माना जा रहा है. 

इन राशि वालों पर छा रहा अनिष्ट का खतरा 

कन्या राशि

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) वाले दिन इस राशि की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. उसकी परिवार में आपसी अनबन हो सकती है. कोई पुरानी बीमारी अचानक उभरकर आपको परेशान कर सकती है, जिससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है. कार्यस्थल पर सहयोगियों से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. समाज में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है. 

वृषभ राशि

गुरुवार को होने वाले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) के दौरान बन रहे अशुभ योगों की वजह से आपके जीवन में एक साथ कई मुसीबतें आ सकती हैं. आमदनी के मुकाबले में खर्चे बढ़ सकते हैं. आय के स्रोत घट सकते हैं. धन का अभाव हो सकता है. आप जल्दबाजी में कोई गलत फैसला ले सकते हैं, जिससे आपको बाद में चलकर पछतावा हो सकता है. 

मेष राशि 

अशुभ योगों की वजह से 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) वाले दिन इस राशि के लोगों के लिए मुसीबत हो सकती है. आपके चल रहे कार्यों में अचानक रुकावट आ सकती है. कारोबार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरी में भी दिक्कतें सामने आ सकती हैं. आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. आप पर निराशा हावी हो सकती है. 

Read More
{}{}