trendingNow11490413
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Surya Gochar 2022: इन 3 राशि वालों का साल 2023 करेगा शानदार वेलकम! बुधादित्‍य राजयोग बरसाएगा अपार धन

Budhaditya Rajyog In Dhanu: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध मिलकर धनु राशि में बुधादित्‍य योग बना रहे हैं. जो कि 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Dec 18, 2022, 08:55 AM IST

Budhaditya Rajyog In Sagittarius: वैदिक ज्योतिष में बुधादित्य राजयोग को बेहद शुभ माना गया है. बुधादित्‍य राजयोग व्‍यक्ति को अपार सफलता, धन, मान-सम्‍मान सब कुछ दिलाता है. दिसंबर 2022 में सूर्य गोचर और बुध गोचर से बुधादित्‍य राजयोग बन रहा है, जो कि 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा. इस समय सूर्य और बुध दोनों ही धनु राशि में मौजूद हैं और मिलकर बुधादित्‍य योग बना रहे हैं. लिहाजा ये जाता हुआ साल इन 3 राशि वालों को बहुत कुछ देकर जाएगा और साल 2023 की शुरुआत को शानदार बना देगा. आइए जानते हैं कि बुधादित्‍य राजयोग किन राशि वाले जातकों की किस्‍मत चमका रहा है. 

वृष राशि (Taurus Zodiac): बुध और सूर्य की युति से बना बुधादित्य राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए सुनहरे दिन लाएगा. करियर में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. आय बढ़ेगी. नौकरी बदलने के प्रबल योग हैं. पदोन्‍नति हो सकती है. व्‍यापार में लाभ होगा. बड़ी डील फाइनल हो सकती है. पुरानी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. सेहत में सुधार होगा जो आपके जीवन में नई ऊर्जा फूंक देगा. आपका दबदबा बढ़ेगा. 

मिथुन राशि (Gemini Zodiac): मिथुन राशि वालों के लिए यह बुधादित्य राजयोग बेहद लाभ कराएगा. विशेषर तौर पर पारिवारिक जीवन के लिए यह समय बेहद खुशहाल रहेगा. जीवनसाथी या लव पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. जीवन में प्रेम-रोमांस बढ़ेगा. अविवाहित लोगों की शादी पक्‍की हो सकती है. करियर के लिए भी समय ठीक रहेगा. किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो लाभदायी ही रहेगी. 

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac): बुध और सूर्य का गोचर बुधादित्‍य राजयोग कुंभ राशि वालों को जमकर धन लाभ कराएगा. इनकम बढ़ेगी. आय में बढ़ोतरी आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. पुराने कर्ज चुका पाएंगे. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. परिवार और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे. आप खासी राहत महसूस करेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}