trendingNow11919008
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

24 घंटे में होगा महापरिवर्तन, इन राशि वालों को अचानक मिलेगा पैसा और बड़ा पद

Sun Planet Transit in Libra 2023: ग्रहों के राजा सूर्य कल 18 अक्‍टूबर 2023 को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का तुला राशि में प्रवेश 4 राशि वालों को नौकरी और व्‍यापार में अचानक तरक्‍की देगा. 

24 घंटे में होगा महापरिवर्तन, इन राशि वालों को अचानक मिलेगा पैसा और बड़ा पद
Stop
Shraddha Jain|Updated: Oct 17, 2023, 12:22 PM IST

Surya Gochar 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र में सूर्य को मान-सम्मान, आत्मविश्वास, प्रशासन, सरकारी नौकरी, बॉस और पिता का कारक माना गया है. इसलिए जब भी सूर्य देव गोचर करते हैं, तो लोगों के जीवन में इन सभी क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है. कल 18 अक्‍टूबर को यानी कि 24 घंटे बाद सूर्य गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह सूर्य गोचर बड़ा लाभ कराएगा. इन राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ होगा और तरक्की मिलेगी. आइए जानते हैं कल से किन राशि वालों की किस्‍मत बदलने वाली है. 

सूर्य गोचर बदलेगा इन राशि वालों की किस्‍मत 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ फल देगा. आपको वर्कप्‍लेस पर सम्‍मान मिलेगा. बड़ा पद, प्रतिष्‍ठा मिलेगी. आपके काम में निखार आएगा. अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. सही निर्णय लेंगे और उनका लाभ भविष्‍य में मिलेगा. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को सूर्य गोचर बहुत लाभ देगा. इन जातकों को संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आपकी लव लाइफ बहुत अच्‍छी रहेगी. लाइफ पार्टनर से भी अच्‍छी बनेगी. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. बढ़े हुए साहस और पराक्रम की दम पर कामों में सफल होते जाएंगे. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि के लोगों के लिए भी सूर्य का गोचर अनुकूल सिद्ध हो सकता है. ये जातक बड़ा धन लाभ पा सकते हैं. वाणी की दम पर आपके काम बनेंगे. विशेष तौर पर व्‍यापारियों के लिए बहुत लाभ होगा. रुके हुए पैसे की प्राप्ति हो सकती है. कड़ी मेहनत से सारे काम पूरे कर देंगे. धन की बचत करने में सफल रहेंगे. 

धनु राशि: धनु राशि वालों को सूर्य गोचर इनकम में बढ़ोतरी कराएगा. आपका वेतन बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. साथ ही किसी पुराने निवेश से लाभ होगा. आय के नए स्त्रोत मिलने से आप अतिरिक्‍त धन कमाने में सफल रहेंगे. संपत्ति से लाभ होगा. जोखिम भरे निवेश से भी लाभ होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}