trendingNow11814055
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

बुध की उल्‍टी चाल चमकाएगी इन राशि वालों के भाग्‍य! घर में लग जाएगा धन का ढेर!

Budh Vakri 2023 in Singh: वैदिक ज्योतिष में ग्रह की वक्री चाल को शुभ नहीं माना गया है. लेकिन जल्‍द ही धन-बुद्धि के दाता बुध वक्री होने वाले हैं. 

बुध की उल्‍टी चाल चमकाएगी इन राशि वालों के भाग्‍य! घर में लग जाएगा धन का ढेर!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Aug 08, 2023, 06:03 AM IST

Mercury Retrograde 2023 in Leo in Hindi: जिस तरह हर ग्रह निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है, वैसे ही वह अपनी चाल में भी बदलाव करता है. ग्रह समय-समय पर वक्री और मार्गी चाल चलते हैं. ग्रहों की चाल में बदलाव भी सभी 12 राशि वाले लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालती है. आने वाले 24 अगस्‍त 2023 को धन, बुद्धि, व्‍यापार, वाणी और संवाद के दाता बुध वक्री होने जा रहे हैं. बुध की चाल में बदलाव बड़ा असर डालेगी. बुध की उल्‍टी चाल का सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह का असर होगा. 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए बुध की वक्री चाल बहुत लाभ देगी. इन जातकों को 24 अगस्‍त से धन लाभ के योग बनेंगे. 

वक्री बुध देंगे लाभ 

मेष राशि: बुध की उल्‍टी चाल मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगी. इन जातकों को 24 अगस्‍त के बाद कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में कोई समस्‍या थी, तो अब दूर हो जाएगी. आपकी लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. धन लाभ होगा. संतान की ओर से कोई अच्‍छा समाचार मिलेगा. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है. विवाह तय हो सकता है. 

सिंह राशि: बुध की उल्‍टी चाल सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित हो सकती है. इन लोगों की करियर की समस्‍याएं दूर होंगी. व्‍यापार में तेजी आएगी. काम बनने लगेंगे. नौकरी करने वालों को नए अवसर मिलेंगे, जो तरक्‍की के रास्‍ते खोलेंगे. धन लाभ होगा. आपकी इनकम बढ़ेगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. जिस धन को आप डूबा हुआ मान बैठे थे, वो मिल सकता है. 

धनु राशि: बुध ग्रह का वक्री होना धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फल देगा. इन जातकों को हर काम में किस्‍मत का साथ मिलेगा. रुके हुए काम तेजी से बनने लगेंगे. करियर के क्षेत्र में कोई सफलता मिल सकती है. आप कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. बाहर जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}