trendingNow11779098
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

जश्‍न मनाएंगे ये 5 राशि वाले लोग, धन-रोमांस के दाता शुक्र देंगे पैसा, लग्‍जरी लाइफ!

Shukra Vakri 2023 in Kark: धन-लग्‍जरी, प्रेम-रोमांस के दाता शुक्र की उल्‍टी चाल लोगों के सुख, धन, ऐश्‍वर्य पर बड़ा असर डालती है. जल्‍द ही शुक्र वक्री होने जा रहे हैं. 

जश्‍न मनाएंगे ये 5 राशि वाले लोग, धन-रोमांस के दाता शुक्र देंगे पैसा, लग्‍जरी लाइफ!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jul 14, 2023, 11:02 AM IST

Venus retrograde 2023 in Cancer in Hindi: वैदिक ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह को धन, ऐश्‍वर्य, लग्‍जरी, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण देने वाला ग्रह बताया गया है. यदि कुंडली में शुक्र शुभ हो तो जातक बहुत अमीर बनता है, लगजरी लाइफ का आनंद लेता है. जीवन में भरपूर प्‍यार, पैसा और सम्‍मान पाता है. इस समय शुक्र कर्क राशि में हैं और आने वाले 23 जुलाई 2023 से शुक्र वक्री चाल चलने वाले हैं. शुक्र की वक्री चाल लोगों की आर्थिक स्थिति, धन, लव लाइफ, पर्सनालिटी पर बड़ा असर डालेगी. वहीं कुछ राशि वालों के लिए तो शुक्र की वक्री चाल तगड़ा लाभ कराएगी. आइए जानते हैं कि वक्री शुक्र किन राशि वालों के लिए लाभ देंगे. 

वक्री शुक्र चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य
 
वृषभ राशि-
वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं. शुक्र का वक्री होना वृषभ राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहेगा. शुक्र की उल्टी चाल वृषभ राशि वालों की पर्सनालिटी में निखार लाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. धन लाभ होगा. 

तुला राशि- तुला राशि के स्वामी भी शुक्र हैं. शुक्र की उल्टी चाल तुला राशि के जातकों के जीवन में रचनात्मकता, रोमांस और आकर्षण बढ़ाएगा. आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे. लोग आपकी तारीफ करेंगे. पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस रहेगा. 

वृश्चिक राशि- शुक्र की वक्री चाल वृश्चिक राशि वालों को बड़ी उपलब्धि दिलाएगा. आपकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ेगी. दुख दूर होंगे. इमोशनल बैलेंस रहेगा. आप सेहतमंद रहेंगे. 

मकर राशि- मकर राशि वालों को वक्री शुक्र उत्‍साह और ऊर्जा देगा. आप अपनी लाइफ के हर पहलू को ठीक करने के लिए काम करेंगे. आप अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे, आपके काम की सराहना होगी. आय बढ़ सकती है. 

मीन राशि- जुलाई में शुक्र का वक्री होना मीन राशि वालों की अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ाएगा. आप अपने लक्ष्‍य की ओर आगे बढ़ेंगे. रचनात्‍मकता बढ़ी हुई रहेगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}