trendingNow11848029
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Shukra Mahadasha: सबसे ज्यादा चलती है शुक्र की महादशा, 20 साल तक मिलता है धन-दौलत और विलासिता भरा जीवन

Shukra ki Mahadasha Kaisi Hoti Hai: वैदिक ज्योतिष में समय-समय पर विभिन्न राशियों के जातकों पर ग्रहों की महादशा और अंतर्दशा चलती है. इस दौरान इंसान को ग्रहों की स्थिति के कारण शुभ और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है.

शुक्र की महादशा
Stop
Chandra Shekhar Verma|Updated: Aug 30, 2023, 02:23 PM IST

Shukra ki Mahadasha me Antardasha: जिस तरह विभिन्न ग्रह निश्चित समय पर गोचर करते हैं. ठीक उसी तरह विभिन्न राशियों के जातकों के जीवन में एक बार महादशा और अंतर्दशा चलती है. विभिन्न ग्रहों की महादशा का एक निश्चित समय निर्धारित होता है. धन-दौलत, भोग-विलासिता, वैभव, प्रेम-सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र की बात करें तो उनकी महादशा सबसे अधिक चलती है. शुक्र की महादशा 20 वर्षों की होती है. इस दौरान जिस जातक की कुंडली में शुक्र उच्च के या मजबूत स्थिति में होते हैं, उनको 20 सालों तक ये सारे सुख भोगने को मिलते हैं. ऐसे लोगों की जिंदगी किसी राजा से कम नहीं होती है और वे लोग सबके आकर्षण का केंद्र होते हैं.

भाग्य का साथ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च के हों या फिर शुभ ग्रहों के साथ शुभ भाव में विराजमान हों तो ऐसे इंसान को हमेशा भाग्य का साथ मिलता है. ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत सारा धन कमाते हैं और धरती पर मौजूद सभी सुख-सुविधा का भोग करते हैं.

अंतर्दशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी किसी इंसान के जीवन में शुक्र की महादशा चलती है तो उस दौरान शनि और राहु की अंतर्दशा भी चलती है. ऐसे में 20 साल के अंतराल में इन अंतर्दशा का फल भी अलग-अलग मिलता है. इनमें से कुछ ग्रह अंतर्दशा में शुभ परिणाम देते हैं और कुछ अशुभ फल.

कष्ट

वहीं, जिन जातकों की कुंडली में शुक्र देव नीच के या कमजोर स्थिति में होते हैं. ऐसे लोगों को महादशा के दौरान काफी कष्ट सहन करना पड़ता है. ऐसे लोगों को जीवन धन-दौलत के बिना बीतता है और सुख-सुविधाओं का अभाव रहता है. ऐसे लोग प्रेम और रोमांस के लिए तरस जाते हैं. 

उपाय

जिन लोगों के शुक्र नीच के होते हैं. ऐसे लोगों को महादशा के दौरान कुछ उपाय करने से कष्टों से राहत मिलती है. जिन लोगों के शुक्र कमजोर होते हैं उन्हें हर शुक्रवार के दिन 'शुं शुक्राय नम:' मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इन लोगों को शुक्रवार के दिन चीटिंयों को आटा और चीनी खिलाना चाहिए और सफेद चीजों का दान करना चाहिए.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Lord Hanuman: कैसे हनुमान जी हुए इतने शक्तिशाली? कब मिली चमत्कारिक शक्तियां
रक्षाबंधन बीतने के बाद कलाई पर बंधी राखी का क्या करें?

 

Read More
{}{}