trendingNow11738495
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

शुक्र की महादशा करती है भाग्‍योदय, 20 साल तक मिलता है राजा जैसा धन-वैभव वाला जीवन!

Shukra ki Mahadasha: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र की महादशा को बहुत महत्‍व दिया गया है. क्‍योंकि शुक्र की महादशा सबसे ज्‍यादा 20 साल चलती है और अपार धन-वैभव, ऐश्‍वर्य देती है. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jun 15, 2023, 10:02 AM IST

Shukra ki Mahadasha ke Fal: शुक्र की महादशा को बहुत शुभ माना गया है क्‍योंकि जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत हो, उसे राजा जैसा जीवन मिलता है. शुक्र की महादशा सबसे ज्‍यादा 20 साल तक चलती है. इस दौरान जातक को खूब धन-वैभव मिलता है, वह राजा जैसा जीवन जीता है. दरअसल, शुक्र भौतिक सुख, धन-दौलत, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण देने वाले ग्रह हैं. शुक्र शुभ हो तो व्‍यक्ति बेहद आकर्षक होता है और खूब प्‍यार, पैसा पाता है. 

शुक्र की महादशा का फल 

जिन लोगों की कुंडली में शुक्र उच्‍च का हो तो शुक्र की महादशा शुरू होते ही उसका भाग्‍योदय हो जाता है. उसके सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं. उसे शुक्र ग्रह खूब धन, विलासिता, सौंदर्य और प्रेम देते हैं. इन जातकों को शुक्र की महादशा अपार संपत्ति का मालिक बना देती है. साथ ही उनका जीवन प्रेम-रोमांस से लबरेज रहता है. वहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अशुभ हो या कमजोर हो उनका जीवन अभाव और संघर्षों में बीतता है. शुक्र कमजोर हो तो शुक्र की महादशा अशुभ फल देती है. इन 20 सालों में जातक कठिनाइयां, आर्थिक चुनौतियां झेलता है. उसे प्रेम नहीं मिलता है. ऐसा व्‍यक्ति खुशियों से अपरिचित रहता है. ऐसी स्थिति में शुक्र दोष या नीच के शुक्र के अशुभ फल से बचने के लिए कुछ उपाय कर लेने चाहिए. 

नीच के शुक्र के उपाय

नीच का शुक्र बहुत कष्‍ट, गरीबी और अभावों भरा जीवन देता है. ऐसे में नीच के शुक्र का उपाय कर लेना चाहिए. इसके लिए शुक्रवार का दिन सर्वोत्‍तम होता है. शुक्रवार का दिन शुक्र देव और मां लक्ष्‍मी दोनों को समर्पित है. 

- शुक्रवार के दिन शुक्र देव और मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. शुक्र देव के बीज मंत्र 'शुं शुक्राय नम:' का जाप करें, इससे लाभ होगा. साथ ही मां लक्ष्‍मी की पूजा करके चावल की खीर या दूध की मिठाई का भोग लगाएं. 

- शुक्रवार के दिन चींटियों को आटा और शक्कर खिलाना शुक्र दोष से राहत दिलाता है. 

- शुक्रवार को शुक्र से संबंधित चीजों दूध, दही, घी, सफेद कपड़ों, सफेद मोती  आदि का दान करें. 

- शुक्रवार के दिन कोशिश करें कि सफेद कपड़े पहनें और सफेद चीजों का इस्‍तेमाल करें. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}