trendingNow11850740
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

धन की बारिश करवाएगा शत्रुहंता योग, जानें किन राशि वालों को मिलेगा ढेर सारा पैसा!

Shatruhanta Yoga in Kanya Rashi 2023: ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन विभिन्‍न शुभ-अशुभ योग बनाती है. इस समय कन्‍या राशि में मंगल ग्रह की मौजूदगी शत्रुहंता योग बना रही है. जो धन देने वाला है. 

धन की बारिश करवाएगा शत्रुहंता योग, जानें किन राशि वालों को मिलेगा ढेर सारा पैसा!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Sep 02, 2023, 06:57 AM IST

Shatruhanta Yog 2023 in Virgo: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुछ योगों को बहुत शुभ माना गया है. ये योग सुख-समृद्धि, पद-प्रतिष्‍ठा देते हैं. इस समय कन्‍या राशि में शत्रुहंता योग बन रहा है. दरअसल, ग्रहों के सेनापति और साहस-शौर्य, भूमि, विवाह के कारक मंगल ग्रह कन्‍या राशि में हैं. साथ ही शनि की दृष्टि पड़ रही है. ऐसे में शत्रुहंता योग का निर्माण हो रहा है. शत्रुहंता योग विरोधियों को परास्‍त करता है, कर्ज से निजात दिलाता है, साथ ही धन और सफलता देता है. इस समय बना शत्रुहंता योग कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. जो इन लोगों को धन लाभ के साथ हर क्षेत्र में सफलता दिला सकता है. 

शत्रुहंता योग देगा तगड़ा लाभ 

मेष राशि: मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और मंगल के कारण बना शत्रुहंता योग इन जातकों को पुरानी समस्‍याओं, विवादों से राहत दिलाएगा. इन जातकों को कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिलेगी. पेशेवर जीवन अच्‍छा रहेगा. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. समय अच्‍छा बीतेगा. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को शत्रुहंता योग लाभ देने वाला है. इन जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. विरोधी परास्‍त होंगे. आपको मिली जीत आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ाएगी. पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलेगी. नौकरी करने वालों के लिए समय शुभ है. वहीं बिजनेस करने वाले लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए भी शत्रुहंता योग अनुकूल फल देगा. आपके जीवन में जो चुनौतियां थीं, वे अब खत्‍म हो जाएंगी या आप उन पर विजय पा लेंगे. अपनी मेहनत के बल पर आप ऊंचाइयों को छुएंगे. आपके शत्रु परास्‍त होंगे. आप बड़ी सफलता पाएंगे. धन, सम्‍मान मिलेगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}