trendingNow11723732
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

वक्री शनि बनाएंगे शश राजयोग! 3 राशि वालों की बदलेगी तकदीर, दिन-रात गिनेंगे नोट

Shani Vakri 2023: न्‍याय के देवता शनि 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और 17 जून से वक्री होने जा रहे हैं. शनि की उल्‍टी चाल शश राजयोग बनाएगी.  

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jun 04, 2023, 09:38 AM IST

Shash Rajyog 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. शनि सबसे धीमी चाल चलकर ढाई साल में राशि गोचर करते हैं. साथ ही न्‍याय के देवता शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसलिए शनि की स्थिति का प्रभाव सबसे ज्‍यादा और लंबे समय तक पड़ता है. बीती 17 जनवरी को शनि ने गोचर करके स्‍वराशि कुंभ में प्रवेश किया है और वे मार्च 2025 तक कुंभ में संचरण करेंगे. इस बीच शनि अपनी चाल में भी बदलाव करेंगे. आने वाले 17 जून को शनि वक्री होने जा रहे हैं. शनि 4 नवंबर 2023 तक वक्री रहेंगे. शनि की उल्‍टी चाल का बड़ा असर सभी राशि वालों पर होगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ रहेगा. 

वक्री शनि चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य 

सिंह राशि: वक्री शनि सिंह राशि वालों को शुभ फल देंगे. जमकर धन लाभ होगा. अचानक कहीं से आपको पैसा मिलेगा, जो आपका बैंक बैलेंस बढ़ाएगा. दोस्‍तों-रिश्‍तेदारों से अच्‍छे संबंध बनेंगे. वैव‍ाहिक जीवन अच्‍छा रहेगा. करियर में बदलाव हो सकता है. सिंगल जातकों की तलाश खत्‍म होगी, आपको मनचाहा साथी मिलेगा. 

वृश्चिक राशि: वक्री शनि के कारण बन रहा शश राजयोग वृश्चिक राशि वालों को भी लाभ देगा. लंबे समय से चली आ रही समस्‍याओं से राहत मिलेगी. नौकरी का नया अवसर मिल सकता है. घर-जमीन या गाड़ी खरीद सकते हैं. लाभदायी सौदे होंगे. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि में ही शनि हैं और शश राजयोग बना रहे हैं. इन जातकों को यह राजयोग काफी लाभ दिला सकता है. पुरानी समस्‍याओं से राहत दे सकता है. नौकरी करने वालों को नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. व्‍यापार में लाभ होगा. रुके हुए काम फिर से बनने लगेंगे. व्यक्तित्व में निखार आएगा, लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}