trendingNow11782198
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

इन राशि वालों पर जल्‍द मेहरबान होंगे शनि! इस तारीख से देंगे ताबड़तोड़ पैसा और सक्‍सेस

Shani Margi 2023: न्‍याय के देवता शनि की स्थिति में थोड़ा सा भी बदलाव लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. इस समय शनि वक्री हैं और अपनी राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. अब शनि मार्गी होंगे.   

इन राशि वालों पर जल्‍द मेहरबान होंगे शनि! इस तारीख से देंगे ताबड़तोड़ पैसा और सक्‍सेस
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jul 17, 2023, 05:52 AM IST

Shani Margi 2023 date: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलकर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. शनि की वक्री चाल अच्‍छी नहीं मानी जाती है. शनि 4 नवंबर 2023 तक वक्री रहेंगे, तब तक शनि उल्‍टी चाल चलकर कई राशि वालों को परेशान करेंगे. वहीं 4 नवंबर के बाद शनि मार्गी होंगे और कुछ राशि वालों को तगड़ा लाभ देंगे. आइए जानते हैं कि वो कौनसी राशियां हैं, जिन्‍हें मार्गी शनि सकारात्‍मक लाभ देंगे. 

मार्गी शनि देंगे इन राशि वालों को तगड़ा लाभ 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि की मार्गी चाल बहुत लाभ देगी. इन जातकों को करियर, व्‍यापार में बड़ा लाभ होगा. आय बढ़ेगी. ऊंचा पद मिलेगा. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सुकून बढ़ेगा. सिंगल जातकों को लाइफ पार्टनर मिल सकता है. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को शनि की सीधी चाल लाभ देगी. किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन प्राप्ति हो सकती है. अपने बड़े-बुजुर्गों की देखभाल करें, उनके आशीर्वाद से आपके बिगड़े काम भी बनने लगेंगे. 

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए शनि की मार्गी चाल अच्‍छे नतीजे देगी. कार्यक्षेत्र में लाभदायी फल मिलेंगे. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. जीवन खुशियों से भर जाएगा. संतान से जुड़ी अच्‍छी खबर मिल सकती है. आप उत्‍साहित महससू करेंगेे.

धनु राशि: शनि की सीधी चाल धनु राशि के जातकों को बहुत शुभ फल देगी. नौकरी में नए मौके मिलेंगे. पदोन्‍नति मिलेगी. आपकी जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी. इनका भविष्‍य में लाभ मिलेगा. मेहनत का पूरा फल मिलने से आप खुश और उत्‍साहित रहेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}