trendingNow11922384
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Shani Gochar: 2025 तक दोनों हाथों से नोट बटोरेंगे ये राशि वाले लोग, हर दिन बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

Shani Gochar 2023 in Kumbh: ज्योतिष के अनुसार शनि देव ने साल 2023 की शुरुआत में कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया था और अब 2025 तक इसी राशि में रहकर कुछ लोगों पर जमकर मेहरबान रहेंगे. 

Shani Gochar: 2025 तक दोनों हाथों से नोट बटोरेंगे ये राशि वाले लोग, हर दिन बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
Stop
Shraddha Jain|Updated: Oct 19, 2023, 03:48 PM IST

Saturn Planet Transit 2023-2025: कर्म के अनुसार फल देने वाले ग्रह शनि को न्‍याय का देवता कहा जाता है. बुरे कर्म करने वालों को शनि दंड देते हैं और अच्‍छे कर्म करने वालों को शनि राजा जैसा जीवन देते हैं. इस साल जनवरी 2023 में शनि गोचर करके स्‍वराशि कुंभ में प्रवेश कर गए हैं. अब शनि 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान शनि 3 राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे और इन जातकों को खूब धन-दौलत, यश, तरक्‍की देंगे. आइए जानते हैं कि साल 2025 तक शनि किन जातकों की किस्‍मत चमकाएंगे. 

शनि गोचर का शुभ असर 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को शनि का कुंभ में गोचर वरदान की तरह साबित होगा. इन जातकों नौकरी में बड़ा पद, मोटा वेतन मिलेगा. आपकी प्रशंसा होगी. काम को यश मिलेगा. कार्यक्षेत्र में इस समय आपके लिए माहौल काफी अनुकूल रहेगा. आप विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. आय बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपको नया घर, वाहन मिल सकता है.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को शनि का राशि परिवर्तन शुभ फल देंगे. साल 2025 तक इन राशि वालों को खूब धन-दौलत, यश और तरक्‍की मिलेगी. आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. विवाह हो सकता है. प्रेम-संबंधों में आपको सफलता मिल सकती है. बल्कि प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकता है. आकस्मिक धनलाभ होने के भी प्रबल योग हैं.  

कुंभ राशि: शनि का कुंभ में ही गोचर हुआ है और वे 2025 तक इस राशि के जातकों को शुभ फल देंगे. शनि कुंभ राशि में रहकर शश राजयोग भी बना रह हैं. जिससे इन जातकों के काम में सुधार आएगा. आपका मान- सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संपर्क बढ़ेंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. वहीं कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}