trendingNow11282947
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Sapne Me Saanp: सपने में दिखें सांप तो हो जाएं सावधान! निजात पाने के लिए नागपंचमी पर करें उपाय

Sapne Me Saap Dekhne ka Matlab: सपने में सांप या नाग का देखना कई तरह के संकेत देता है. यदि सपने में बार-बार सांप आने लगे तो सावधान हो जाएं यह खतरनाक हो सकता है. 

फाइल फोटो
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 01, 2022, 01:04 PM IST

Snake in Dreams Meaning: सपने में सांप को देखना भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के संकेत देता है. लेकिन एक ही सपने का बार-बार आना या सांप को सपने में बार-बार देखना अच्‍छा संकेत नहीं है. ऐसे सपने के पीछे छिपे संकेत को समझना और उससे निजात पाने के लिए उपाय करना जरूरी है. सांप से जुड़े कुछ सपने तो बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं. आइए स्‍वप्‍न शास्‍त्र में बताए गए सपने में सांप देखने के मतलबों के बारे में जानते हैं. 

सपने में सांप देखने का मतलब 

- यदि सपने में सांप आपको डसता हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने वाले हैं. 

- सपने में यदि मरा हुआ सांप देखें तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से कोई बड़ी परेशानी खत्‍म होने वाली है. 

- यदि सपने में सांप आपका पीछा करते हुए दिखे तो इसका मतलब है कि आप असल जीवन में किसी समस्‍या को लेकर डरे हुए हैं. यह सपना इशारा देता है कि आपको समस्‍या का हल ढूंढ लेना चाहिए, वरना वह मानसिक तनाव का कारण बन सकती है. 

- सपने में सांप के दांत देखना बताता है कि आपका कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है, लिहाजा सावधान हो जाएं. 

- सपने में सफेद सांप देखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा सपना दिखे तो बड़ा धन लाभ होता है या कोई शुभ खबर मिलती है. 

- सपने में उड़ता हुआ सांप देखना अच्‍छा नहीं माना जाता है, यह किसी बुरी घटना के होने का संकेत है. 

- अगर आप अपने सपने में कोई उड़ता हुआ सांप देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन में कुछ अशुभ घटना घटने वाली है.

सपने में बार-बार सांप देखना कालसर्प दोष का संकेत

सपने में यदि अक्‍सर सांप दिखाई देते हों तो यह कुंडली में कालसर्प दोष होने का भी संकेत हो सकता है. ऐसे में विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर उपाय कर लेना चाहिए. साथ ही सांप के सपनों से पीछा छुड़ाने के लिए नागपंचमी के दिन शिवलिंग के नाग को जल अर्पित करें. नाग देवता और शिव जी की पूजा करें. चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा बहते जल में प्रवाहित कर दें या शिवलिंग पर अर्पित कर दें. सावन सोमवार का व्रत रखें और पूजा करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, धतूरा आदि अर्पित करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}