trendingNow11756677
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

July 2023: शुरू होने वाला है व्रत-त्योहारों से भरा महीना जुलाई, बड़े ग्रह भी करेंगे गोचर; करें नोट

Vrat Tyohar July: जुलाई का नया महीना शुरू होने वाला है. नये महीने में कई बड़े त्योहार और व्रत आने वाले हैं. ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं, जुलाई के पूरे महीने की लिस्ट. आप डायरी निकालकर नोट कर सकते हैं.

July 2023: शुरू होने वाला है व्रत-त्योहारों से भरा महीना जुलाई, बड़े ग्रह भी करेंगे गोचर; करें नोट
Stop
Chandra Shekhar Verma|Updated: Jun 27, 2023, 06:31 PM IST

Popular Festivals in July: जुलाई का महीना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने भगवान शिव की उपासना का पर्व सावन की शुरुआत होती है. इसके अलावा कई बड़े त्योहार और व्रत भी मनाए जाते हैं. इस महीने कई ग्रह गोचर भी करेंगे. ऐसे में लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सा व्रत-त्योहार किस दिन पड़ने वाला है. 
 
1 जुलाई  2023- शनि प्रदोष व्रत, मंगल गोचर 2023

3 जुलाई 2023- गुरु पूर्णिमा

4 जुलाई 2023- सावन शुरू, पहला मंगला गौरी व्रत

6 जुलाई 2023- संकष्टी चतुर्थी

7 जुलाई 2023- पंचक शुरू, शुक्र गोचर

8 जुलाई 2023- बुध गोचर

10 जुलाई 2023- पहला सावन सोमवार

11 जुलाई 2023- दूसरा मंगला गौरी व्रत

14 जुलाई 2023- बुध उदय

15 जुलाई 2023- मासिक शिवरात्रि

17 जुलाई 2023- सोमवती अमावस्या, दूसरा सावन सोमवार, सूर्य गोचर 

18 जुलाई 2023- अधिकमास शुरू, तीसरा मंगला गौरी व्रत

21 जुलाई 2023- विनायक चतुर्थी

23 जुलाई 2023- शुक्र वक्री

24 जुलाई 2023- तीसरा सावन सोमवार

25 जुलाई 2023- चौथा मंगला गौरी व्रत, बुध गोचर

31 जुलाई 2023- चौथा सावन सोमवार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Rashifal: जुलाई में नकारात्मक ग्रह मचा सकते हैं खलबली, आखिर सप्ताह में मिलेगा शुभ समाचार
Chanakya Niti: किसी को भूलकर भी न बताएं जीवन के ये रहस्य, खुद का ही कर बैठेंगे नुकसान

 

Read More
{}{}