trendingNow11455006
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

गुरु मार्गी 2022: आज से बदल गई 'गुरु' की चाल, अगले 5 महीने तक इन लोगों को मिलेगा अपार पैसा-तरक्‍की!

Guru Margi 24 November 2022: आज 24 नवंबर 2022 को देवगुरु बृहस्‍पति अपनी चाल में बदलाव करने जा रहे हैं. अपनी ही राशि मीन में मार्गी हुए गुरु कुछ राशि वालों को बेहद शुभ फल देंगे. आइए जानते हैं गुरु मार्गी होकर किन लोगों को धन और सफलता देंगे. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Nov 24, 2022, 07:22 AM IST

Jupiter Transit Effect on Zodiac Signs: वैदिक ज्‍योतिष में गुरु ग्रह यानी कि बृहस्‍पति को देवगुरु का दर्जा दिया गया है. साथ ही गुरु ग्रह को काफी शुभ ग्रह भी माना गया है क्‍योंकि गुरु भाग्‍य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं. गुरु शुभ हों तो व्‍यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. खूब धन-दौलत और वैवाहिक सुख मिलता है. अब तक उल्‍टी चाल चल रहे गुरु आज 24 नवंबर 2022 से सीधी चाल चलेंगे. गुरु मार्गी होकर कुछ राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाएंगे. गुरु अगले साल 22 अप्रैल 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे और फिर गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. 

मार्गी गुरु चमकाएंगे 5 राशि वालों का भाग्‍य 

वृष: करियर से जुड़ी समस्‍याएं खत्‍म होंगी. नौकरी और व्‍यापार में लाभ होने से खुशी महसूस करेंगे. आय बढ़ेगी. अचानक धन लाभ होने के योग हैं. नई योजनाओं में सफलता मिलेगी. विवाह होगा. 

कर्क: मार्गी गुरु जॉब-बिजनेस में तरक्‍की देंगे. अब तक जो लोग मेहनत का पूरा फल न मिलने से परेशान थे, अब राहत महसूस करेंगे. रुका हुआ पैसा मिलेगा. किस्‍मत और करीबियों का साथ मिलेगा. यात्रा हो सकती है. सेहत बेहतर होगी. 

कन्या: गुरु की सीधी चाल नौकरी पेशा जातकों और व्‍यापारियों दोनों को बड़ा लाभ देगी. काम तेजी से बनेंगे. लाभ होगा. पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा सब कुछ मिलेगी. पुराने विवाद निपटेंगे. 

वृश्चिक: गुरु की चाल में बदलाव शुभ फल देगा. नौकरी में पदोन्‍नति और सैलरी बढ़ने के पूरे योग हैं. बिजनेस के लिए भी समय अच्‍छा रहेगा. मेहनत का पूरा फल मिलने से खुश रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. 

कुंभ: देवगुरु बृहस्‍पति की सीधी चाल जमकर धन लाभ कराएगी. नौकरी करने वालों और कारोबारियों दोनों के लिए अप्रैल 2023 तक का समय खूब लाभ कराएगा. बड़ी सफलता मिल सकती है. मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है. 

ये राशि वाले रहें संभलकर 

देवगुरु बृहस्‍पति के मार्गी होने का तुला, धनु, मीन और मिथुन राशि वालों पर सामान्य असर रहेगा. वहीं, मेष, सिंह और मकर राशि वाले लोगों को इस दौरान संभलकर रहना होगा. वरना निवेश में हानि हो सकती है. अन्‍य तरीकों से भी धन हानि के योग हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Read More
{}{}