trendingNow11758664
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

सौभाग्‍य के दाता गुरु की 3 राशि वालों पर शुभ दृष्टि, एक झटके में देंगे अकूत धन-दौलत!

Guru Gochar 2023 in Mesh: सुख-सौभाग्‍य के दाता गुरु ग्रह इस समय मेष राशि में हैं और 3 राशि वालों पर अपनी शुभ दृष्टि डाल रहे हैं. गुरु की शुभ नजर कुछ राशि वालों के भाग्‍य जगाने वाली है. 

सौभाग्‍य के दाता गुरु की 3 राशि वालों पर शुभ दृष्टि, एक झटके में देंगे अकूत धन-दौलत!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Jun 29, 2023, 07:28 AM IST

Guru ki Shubh Drishti 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर गोचर करते हैं, साथ ही समय-समय पर कुछ राशि वालों पर शुभ दृष्टि डालते हैं. सौभाग्‍य, सुख, विवाह के कारक ग्रह गुरु साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. इस साल गुरु ने 22 अप्रैल 2023 को राशि परिवर्तन करके मेष में गोचर किया था. अब गुरु 1 मई 2024 तक मेष में रहेंगे. मेष में रहकर गुरु ग्रह कुछ राशि वालों पर शुभ नजर डाल रहे हैं. गुरु की शुभ नवम दृष्टि इन राशि वालों के लिए अचानक धन प्राप्ति और भाग्‍योदय के योग बना रही है. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं. 

गुरु चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य 

मेष राशि : देवगुरु बृहस्पति की नवम दृष्टि मेष राशि के जातकों को बेहद शुभ फल देगी. इन जातकों को किस्‍मत का साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. हर काम में सफलता मिलेगी. नौकरी-व्‍यापार के लिए समय अच्‍छा रहेगा. नौकरी में तरक्‍की मिल सकती है. आय बढ़ेगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं.

मिथुन राशि: देवगुरु बृहस्‍पति की नवम दृष्टि से मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ होगा. वैवाहिक जीवन बहुत अच्‍छा चलेगा. जीवनसाथी से अच्‍छी पटेगी. रिश्‍ता मजबूत होगा. अविवाहित लोगों का रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है. आपका बढ़ा हुआ आत्‍मविश्‍वास आपको कामों में सफलता दिलाएगा. उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संबंध लाभ दिलाएंगे. 

सिंह राशि : देवगुरु बृहस्‍पति सिंह राशि वालों को भी खूब सुख और धन-संपत्ति देंगे. किस्‍मत की मदद से काम पूरे होते जाएंगे. संतान सुख मिलेगा. कोई बड़ा सुखद समाचार मिल सकता है. कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है जो आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी करेगा. धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}