trendingNow11845826
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

अगले 17 दिन इन लोगों पर मेहरबान रहेंगे बुध, लुटाएंगे पैसा, जॉब-बिजनेस में देंगे तरक्‍की!

Budh Vakri 2023 in Singh: व्‍यापार, बुद्धि के दाता बुध वक्री हो गए हैं. बुध की उल्‍टी चाल लोगों की नौकरी, व्‍यापार, आर्थिक स्थिति और वाणी पर बड़ा असर डालेगी.

अगले 17 दिन इन लोगों पर मेहरबान रहेंगे बुध, लुटाएंगे पैसा, जॉब-बिजनेस में देंगे तरक्‍की!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Aug 29, 2023, 07:20 AM IST

Mercury Retrogade 2023 in Leo: 3 राशि वाले जातकों पर धन, व्‍यापार, बुद्धि के दाता बुध अगले 17 दिन तक जमकर मेहरबान रहने वाले हैं. बुध इस समय सिंह राशि में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. बुध की वक्री चाल बहुत महत्‍वपूर्ण असर डालती हैं. बुध 24 अगस्‍त से वक्री हुए हैं और 15 सितंबर तक वक्री रहेंगे. इस दौरान वक्री बुध 3 राशि वाले लोगों को बहुत लाभ देंगे. इन जातकों के जीवन में ढेर सारी खुशियां, धन और तरक्‍की आएगी. वे करियर और धन के मामले में बड़ी राहत महसूस करेंगे. आइए जानते हैं कि अगले 17 दिन किन राशि वालों पर बुध मेहरबान रहने वाले हैं. 

वक्री बुध का राशियों पर सकारात्‍मक असर 

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध की वक्री चाल बेहद लाभकारी साबित हो सकती है. बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में धन के कारक हैं, जो इन 17 दिनों में आपको आकस्मिक धन लाभ करवा सकते हैं. आपका रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है. करियर में आप तरक्‍की करेंगे और खूब मान-सम्‍मान भी पाएंगे. कारोबारियों को धन लाभ होगा. नौकरी बदलने के लिए अच्‍छा समय है. 

कर्क राशि: वक्री बुध का संचरण कर्क राशि वाले लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. आपको भौतिक सुख मिलेंगे. आप ऐशोआराम से जीवन जिएंगे. नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. कोई कीमती चीज खरीदने की योजना साकार हो सकती है. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. कोई नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. 

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए बुध की उल्‍टी चाल बेहद शुभ फलदायी साबित हो सकती है. विशेष तौर पर कारोबारी जातकों को बुध बड़ा लाभ दे सकते हैं. आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है या डील पक्‍की हो सकती है. मान-सम्‍मान की प्राप्ति हो सकती है. निवेश के लिए समय अच्‍छा है. संतान सुख मिल सकता है. आपकी कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है, जो आपको खुशी देगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}