trendingNow11367107
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Girls Name: लड़की का रखने जा रहे हैं नाम, भारतीय संस्कृति से जुड़ने के लिए चुनें संस्कृत के ये नाम

Baby Girls Name: संस्कृत भारत की प्राचीन भाषा है. समय के साथ लोगों ने इसे बोलना छोड़ दिया. हालांकि, अब इसको दोबारा से सहजने के काफी सारे प्रयास हो रहे हैं. संस्कृत के कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन पर बच्चों के नाम रखे जा सकते हैं.

Girls Name: लड़की का रखने जा रहे हैं नाम, भारतीय संस्कृति से जुड़ने के लिए चुनें संस्कृत के ये नाम
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 26, 2022, 12:26 PM IST

Baby Girls Name in Sanskrit: बच्चे होने पर माता-पिता उसना मॉर्डन नाम रखते हैं. हालांकि, भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत के कई ऐसे नाम हैं, जिन पर बच्चों के नाम रखे जा सकते हैं. इन नामों के आगे तो आधुनिक और फैशन वाले नाम भी फेल हैं. ऐसे नामों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. आज कुछ ऐसे ही संस्कृत के नामों के बारे में बताएंगे, जिन पर बच्चियों के नाम रखे जा सकते हैं.

संस्कृत के नाम

संस्कृत में जिन नामों के बारे में हम जिक्र कर रहे हैं, उनमें केशवी, अग्नि, आद्या, वर्षा, वंदना, वीणा, भूमि, भामिनी, धरा, दीक्षा, धनश्री, देवांशी, दीपप्रभा, दर्शिता, ईशा, ईशिका, एकांशा, एश्ना, ईश्वी, गार्गी, गरिमा और ग्रीष्मा शामिल हैं. 

ये नाम भी नहीं हैं कम

इसके अलावा आप अपनी लाडली के गीताश्री, हंसा, हरिणी, हर्षला, इंदु, इरा, ज्योति, जान्हवी, किंकिणी, लक्षिता, मधु, महिमा, मनीषा और मेघा नाम भी रख सकते हैं. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}