trendingNow11558727
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Astrology: गुरु-चंद्रमा ने बनाया नवपंचम योग, इन राशि वालों को होगा बंपर लाभ, भर जाएगी तिजोरी!

Jupiter Moon making Navpancham Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और चंद्रमा मिलकर नवपंचम राजयोग बना रहे हैं. नवपंचम राजयोग 3 राशि वाले लोगों को बड़ा आर्थिक लाभ कराएगा. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Feb 05, 2023, 09:35 AM IST

Chandra Guru Yuti Navpancham Yog Ke Benefits: देवगुरु बृहस्‍पति को सौभाग्‍य देने वाला ग्रह बताया गया है. वहीं चंद्रमा मन के कारक हैं. फरवरी के पहले सप्‍ताह में ही गुरु और चंद्रमा मिलकर युति कर रहे हैं. इन ग्रहों में मित्रता का भाव है. साथ ही गुरु-चंद्र की युति से नवपंचम योग बन रहा है. ज्‍योतिष में नवपंचम योग को बेहद शुभ माना गया है. जिसका बड़ा लाभ 3 राशि वालों को मिलेगा. साथ ही इन राशि वालों को बड़ी उन्‍नति मिलेगी. 

नवपंचक योग कराएगा तगड़ा लाभ 

मेष राशि: नवपंचम योग मेष राशि के जातकों को बहुत लाभदायक नतीजे देगा. आपके जीवन में भौतिक सुख बढ़ेंगे. किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम में हिस्‍सा ले सकते हैं. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें सफलता मिल सकती है. आपको किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा. 

मिथुन राशि: चंद्रमा और गुरु का नवपंचम योग मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अनुकूल साबित हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. मनपसंद जगह ट्रांसफर हो सकता है. समाज में सक्रिय रहेंगे. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. जीवन में सुख बढ़ेंगे. 

कन्या राशि : चंद्र गुरु की युति से बन रहा नवपंचम योग कन्या राशि के जातकों के लिए किस्‍मत चमकाने वाला साबित हो सकता है. शेयर बाजार और निवेश से लाभ होगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा. आय के नए रास्‍ते बनेंगे. कई तरह से पैसा मिलेगा. 

तुला राशि: चंद्रमा और गुरु की युति नवपंचम योग बना रही है जो कि तुला राशि वालों के लिए बहुत शुभ है. जमकर पैसा मिलेगा. करियर में बड़ा मौका मिलेगा. प्रमोशन-उन्‍नति के योग बनेंगे. लव लाइफ, मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. 

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}