Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

महिलाएं आटा गूंथते समय मिला दें ये चीज, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी!

Roti ke Totke: रोटी हर घर में पकाई जाती है और इसे लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. यदि रोटी बनाते समय कुछ खास कर लिए जाएं तो मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर अपार धन-धान्‍य देती हैं. 

महिलाएं आटा गूंथते समय मिला दें ये चीज, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी!
Stop
Shraddha Jain|Updated: Aug 03, 2023, 11:54 AM IST

Astro Tips for Money: धर्म-शास्‍त्रों में हर काम करने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, ताकि सही तरीके से काम करके व्‍यक्ति उस काम का पूरा फल पा सके. यदि काम सही तरीके से किया जाए तो उसका शुभ फल मिलता है. भोजन बनाने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. यदि भोजन पकाते समय इन बातों का ध्‍यान रखा जाए तो मां लक्ष्‍मी और मां अन्‍नपूर्णा प्रसन्‍न होकर घर को हमेशा धन-धान्‍य से भरकर रखती हैं. वहीं मां लक्ष्‍मी की नाराजगी घर में कंगाली ला देती है. आज हम ज्‍योतिष में बताए गए एक ऐसे टोटके के बारे में जानते हैं, जो आटा गूंथते समय कर लिया जाए तो जीवन में कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

रोटी के लिए आटा गूंथते समय मिला दें ये चीज 

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार यदि आटा गूंथते समय आटे में नमक के साथ-साथ कुछ खास चीज भी मिला दें, तो मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं. साथ ही वह आपका घर धन-दौलत से भर देती हैं. इसके लिए रोटी बनाने से पहले आटा गूंथते समय उसमें थोड़ा सा घी और शक्‍कर मिला दें. घी और शक्‍कर का संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र ग्रह धन-विलासिता, वैभव-ऐश्‍वर्य देते हैं. जब रोटी के आटे में घी और शक्‍कर मिलाकर रोटियां बनाई जाती हैं तो इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है. मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं, घर में धन-दौलत, सुख बढ़ता है.   

भोजन पकाते समय इन बातों का भी रखें ध्‍यान 

भोजन पकाते समय कुछ अन्‍य बातों का भी ध्‍यान रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्‍मी और मां अन्‍नपूर्णा की कृपा हासिल होती है. इससे जीवन में कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है. 

- भोजन बनाते समय कभी क्रोध ना करें. क्रोध या गुस्‍से की भावना के साथ पकाया गया भोजन नकारात्‍मकता लाता है. ऐसा भोजन करने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. 

- रसोईघर को कभी गंदा ना रखें. कभी जूते-चप्‍पल पहनकर किचन में प्रवेश ना करें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और घर में कंगाली छा जाती है. 

- कभी भी अपना जूठा खाना किसी को ना दें. ऐसा करना अशुभ होता है. 

- आटा गूंथते समय मां अन्‍नपूर्णा और लक्ष्‍मी का स्‍मरण करें और उनसे प्रार्थना करें कि आपको खूब सुख और समृद्धि दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

{}{}