trendingNow11855252
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Astro News: मंगल को जन्‍मे लोगों पर होती है हनुमानजी की कृपा, इस क्षेत्र में बनाएं करियर

Astrology: मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग शौर्य, साहस, अद्भुत निर्णायक क्षमता और असीमित ऊर्जावान होते हैं. वे अनियंत्रित होने पर जिद्दी हो जाते हैं. अक्सर वे स्पोर्ट्स, युद्ध या व्यापार में अपना करियर बनाते हैं.

Tuesday Born People Personality
Stop
Shilpa Rana|Updated: Sep 04, 2023, 04:08 PM IST

Tuesday Born People Personality: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार  मंगल ग्रह को शौर्य, साहस, निर्णायक और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मंगलवार को जन्म लेने वालों में इस तरह के गुण प्रस्फुटित होते हैं. इस दिन जन्‍मे लोग स्वभाव के तौर पर सशक्त, साहसी और निर्णयात्मक होते हैं. इनमें नेतृत्व का गुण भी उत्कृष्ट कोटि का होता है. कठिनाइयां आने पर जिस तरह से अन्य लोग भयभीत हो जाते हैं लेकिन इस दिन जन्म लेने वाले जैसे कठिनाइयों से जूझने में मजा लेते हैं और उत्साह के साथ सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. मंगल के प्रभाव से मंगलवार को जन्मे लोग उत्साही, संघर्षशील और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. उनका साहस और उत्कृष्टता पाने की इच्छा शक्ति उन्हें इसके लिए अन्य लोगों से अलग करती है.

प्रतिभाशाली होते हैं ऐसे लोग

मंगलवार के दिन जन्मे व्यक्ति बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं. साहस, संघर्षशीलता, और नेतृत्व क्षमता इनकी प्रतिभा होती है. यह आमतौर पर स्पोर्ट्स, उद्योग व्यापार, युद्ध, और अन्य ऊर्जा आधारित क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इन्हें अपना करियर इसी तरह की फील्ड में बनाना अच्छा रहता है और यह वहां पर अपनी प्रतिभा के अनुसार सफल भी रहते हैं.

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल बलवान हो तो वह व्यक्ति जीवन में बहुत ही उच्च पदों तक पहुंच सकता है. उनकी जिंदगी में उन्हें संघर्ष और परीक्षाओं का सामना तो करना पड़ सकता है, लेकिन अपनी असीमित ऊर्जा और साहस से वह हर कठिनाई को पार करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं. कई बार मंगलवार को जन्म लेने वालों की उच्च ऊर्जा और निर्णायकता क्षमता होने से वह अनियंत्रित हो कर बहुत एग्रेसिव और जिद्दी हो सकते हैं इसलिए इनकी ऊर्जा को सही दिशा देना बहुत जरूरी है. इन्हें संयम और सौम्यता के साथ अपनी ऊर्जा का सही उपयोग सीखना चाहिए. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना और राम नाम का जाप सदैव कल्याणकारी रहेगा.

 

Read More
{}{}