trendingNow11662274
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

आज अक्षय तृतीया पर कर लें शुभ काम, पूरे साल धन-दौलत से रहेंगे सराबोर!

Akshaya Tritiya 2023: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत अहम और शुभ माना गया है. इस दिन किए गए काम अक्षय फल देते हैं इसलिए अक्षय तृतीया के दिन शुभ काम करने चाहिए. 

फाइल फोटो
Stop
Shraddha Jain|Updated: Apr 22, 2023, 06:11 AM IST

Akshaya Tritiya 2023 Date: आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. शुभ कार्य जैसे- विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश, नए काम शुरू करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त वाला होता है. यानी इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त निकाले किया जा सकता है. इसके अलावा माता लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन विशेष होता है. यदि आज 22 अप्रैल, 2023 को अक्षय तृतीया के दिन धर्म-शास्‍त्रों में बताए गए शुभ काम कर लिए जाएं तो मां लक्ष्‍मी जमकर मेहरबान होंगी. साथ ही आपको खूब सुख-समृद्धि देंगे. 

अक्षय तृतीया पर सुख-समृद्धि पाने के उपाय 

अक्षय तृतीया के दिन किए गए कुछ उपाय बेहद शुभ फल देंगे. इन्‍हें करने से आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. 

- आज अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्‍मी की विधि-विधान से पूजा करें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी और आपके घर में वास करेंगी. मां लक्ष्‍मी खूब सुख-समृद्धि देंगी. ध्‍यान रहे कि पूजा में माता लक्ष्‍मी को सफेद कमल या लाल रंग का गुलाब का फूल जरूर अर्पित करें. 

- अपार सुख-संपत्ति, पैसा चाहते हैं तो आज अक्षय तृतीया के दिन आभूषण खरीदें. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. यदि सोना खरीदना संभव ना हो तो चांदी खरीद लें. लेकिन इस दिन स्‍टील, लोहा या कांच का सामान खरीदने की गलती ना करें. इन पर राहु का प्रभाव होता है और ये अनिष्‍टकारक साबित‍ होते हैं. 

- अक्षय तृतीया के दिन जौ खरीदना भी बेहद शुभ होता है. जौ बहुत सस्‍ती आती है और इसे आसानी से खरीद सकते हैं. 

- आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन विधि-विधान से घर या व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान पर श्रीयंत्र की स्‍थापना कर लें. दिन दूरी रात चौगुनी कमाई बढ़ेगी. 

- अक्षय तृतीया के दिन दान जरूर करें. ऐसा करने से अक्षय फल प्राप्‍त होता है. इस दिन जौ, गुड़, चना, शक्‍कर, फल और शीतल पेय का दान करना बहुत अच्‍छा होता है. 

- अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीद लें और रोज पूजा के समय शंख बजाएं. घर में कभी नकारात्‍मक नहीं रहेगी और हमेशा खुशहाली, समृद्धि रहेगी. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}