trendingNow12141884
Hindi News >>एग्रीकल्चर
Advertisement

Agriculture News: किसानों पर सरकार की 'कृपा', अब बिना गारंटी 7% ब्याज पर मिलेगा लोन, बनाया गया नया पोर्टल

Agriculture News Update: खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अब किसानों को बिना किसी गारंटी के 7 फीसदी के ब्याज पर लोन देने का फैसला लिया है. 

Agriculture News: किसानों पर सरकार की 'कृपा', अब बिना गारंटी 7% ब्याज पर मिलेगा लोन, बनाया गया नया पोर्टल
Stop
Shivani Sharma|Updated: Mar 05, 2024, 01:37 PM IST

Farmers Update: सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई स्कीमें चलाई जा रही हैं. इन स्कीमों के तहत किसानों को फाइनेंशियल हेल्प के साथ ही टेक्निकल मदद भी मिल रही है. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अब किसानों को बिना किसी गारंटी के 7 फीसदी के ब्याज पर लोन देने का फैसला लिया है. 

पीयूष गोयल ने बताया है कि किसानों को रजिस्टर्ड गोदामों में रखी उनकी उपज के बदले लोन दिया जाएगा. इस लोन की सुविधा को देने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है.

किसानों की इनकम बढ़ाने का प्रयास

सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही खेती की ओर किसानों को आकर्षित करने के लिए यह सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. 

ई-किसान उपज निधि पोर्टल किया पेश

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि डब्ल्यूडीआरए (WDRA) जल्द ही गोदाम मालिक के लिए सुरक्षा जमा राशि को मौजूदा भंडार मूल्य के तीन प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर देगा. गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में 'ई-किसान उपज निधि' नामक डिजिटल गेटवे पेश किया. इसका मकसद किसानों को डब्ल्यूडीआरए पंजीकृत गोदामों में रखे भंडार पर बैंकों से लोन लेने की सुविधा प्रदान करना है. 

लोन, ई-एनडब्ल्यूआर के आधार पर प्रदान किए जाते हैं. इस समय डब्ल्यूडीआरए के तहत 5,500 से अधिक पंजीकृत गोदाम हैं. दूसरी ओर कृषि गोदामों की कुल संख्या लगभग एक लाख होने का अनुमान है. मंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने पर जोर दिया. गोयल ने कहा कि इस गेटवे की पेशकश के साथ किसानों को बिना किसी गारंटी के सात प्रतिशत ब्याज दर पर आसानी से कर्ज मिलेगा.

Read More
{}{}