Hindi News >>एग्रीकल्चर
Advertisement

Agriculture News: अब खेती में नहीं लगेगी दीमक, दूर हुई किसानों की टेंशन; मार्केट में आया ये नया प्रोडक्ट

Save Crops: अगर आप भी खेती करते हैं और खेती में लगने वाली दीमक से परेशान हैं तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने कई फसलों को दीमक और सफेद ग्रब से बचाने के लिए एक नया पेटेंट वाला कीटनाशक ‘टर्नर’ पेश किया है. 

Agriculture News: अब खेती में नहीं लगेगी दीमक, दूर हुई किसानों की टेंशन; मार्केट में आया ये नया प्रोडक्ट
Stop
Shivani Sharma|Updated: Mar 21, 2024, 01:11 PM IST

Agricultire News Update: अगर आप भी खेती करते हैं और खेती में लगने वाली दीमक से परेशान हैं तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने कई फसलों को दीमक और सफेद ग्रब से बचाने के लिए एक नया पेटेंट वाला कीटनाशक ‘टर्नर’ पेश किया है, जिसके जरिए आप अपनी फसलों को बचा सकते हैं. 

एक बयान में कंपनी ने कहा कि टर्नर एक व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सफेद ग्रब और दीमक से बचाता है, जो भारतीय किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती रही है, लेकिन अब से किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपने प्रतिरोधी गुणों के साथ टर्नर किसानों के लिए इन कीड़ों से लड़ने के लिए एक बेहतर उपकरण बन जाएगा.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दी जानकारी

आईआईएल (इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा है कि आईआईएल में, हम एक मजबूत शोध एवं विकास टीम द्वारा संचालित हैं, जो नवीनतम वैश्विक प्रौद्योगिकियों को लाने और भारतीय किसानों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए अभिनव और टिकाऊ समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

उन्होंने कहा कि टर्नर एक महत्वपूर्ण तकनीक है जो कीट प्रबंधन में आगे बढ़ने का वादा करती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि टर्नर बेहतर फसल के लिए प्रभावी सुरक्षा के माध्यम से किसानों को उनकी आय में सुधार करने में मदद करेगा.

BSE-NSE पर भी लिस्टेड है कंपनी

इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड बीएसई और एनएसई पर भी लिस्टेड है. इसके चोपानकी (राजस्थान), सांबा, उधमपुर (जम्मू- कश्मीर) और दहेज (गुजरात) में फॉर्मूलेशन केन्द्र हैं. 

{}{}